10th के बाद एयर होस्टेस कैसे बनें : कई सारी लड़कियों का सपना होता है कि वो एयर होस्टेस बनकर एयरलाइंस में जॉब करें लेकिन उन्हें पता नहीं होता है कि एयर होस्टेस बनने की प्रक्रिया क्या है इसीलिए आज हम 10th Ke Bad Air Hostess Kaise Bane, एयर होस्टेस के लिए योग्यता, एयर होस्टेस बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए, एयर होस्टेस सैलरी इन इंडिया, Air Hostess Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai, एयर होस्टेस कोर्स की फीस आदि से संबंधित जानकारी लेकर आए हैं।
एयर होस्टेस क्या होती है?
एयर होस्टेस राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संचालित हवाई यात्राओं में यात्रियों को हवाई यात्रा संबंधित जानकारी एवं हवाई यात्रा के दौरान सेवाओं के लिए नियुक्त की जाती है। एयर होस्टेस यात्रियों को यात्रा की सुरक्षा नियम एवं खानपान से संबंधित सेवाओं को उपलब्ध कराती है। एयरोस्टेट सामान्य जानकारी जैसे सीट नंबर, एमरजैंसी सहायता और हवाई संबंधित समस्याओं में यात्रियों की सहायता करती है। सरकारी एयरलाइंस में समय-समय पर एयर होस्टेस की पोस्ट पर भर्तियां की जाती है।
10th Ke Bad Air Hostess Kaise Bane
दसवीं पूरी करने के बाद हर विद्यार्थी यही सोचता है कि उसे जीवन में आगे क्या करना है और इसी सोच के आधार पर वह 11वीं तथा 12वीं में विषयों का चुनाव करता है। अगर आप दसवीं के बाद एयरहोस्टेस बनना चाहते हैं तो आप 11वीं और 12वीं कक्षा में किसी भी विषय को चुन सकते हैं और 12वीं कक्षा करने के बाद आपकी एयर होस्टेस बनने की मुख्य प्रक्रिया शुरू होती है।
एयर होस्टेस के लिए योग्यता
यदि आप एयर होस्टेस बनना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित योग्यताओं को पूरा करना होगा-
- किसी भी स्ट्रीम से 12वीं कक्षा में सर्टिफिकेट प्राप्त होना।
- किसी भी विषय से ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट प्राप्त होना।
- शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट होना।
- हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं का अच्छा ज्ञान होना।
- संपर्क कौशल अव्वल होना।
- कठिन परिस्थितियों में चतुराई एवं स्पष्ट निर्णय लेने की कला।
- महिला उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए।
- महिला उम्मीदवार की हाइट 157.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
- आंखों का विजन 6/6 होना चाहिए।
एयर होस्टेस के आवश्यक दस्तावेज
यदि आप एयर होस्टेस बनना चाहते हैं तो आपके पास में लिखित दस्तावेजों का होना जरूरी है-
- वीजा
- पासपोर्ट
- आधार कार्ड
- एलाइंस कॉलेज से डिप्लोमा सर्टिफिकेट
- बारहवीं कक्षा सर्टिफिकेट
- मेडिकल सर्टिफिकेट
- निवास प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
एयर होस्टेस बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए
इंग्लिश बनने के लिए एक महिला उम्मीदवार की हाइट न्यूनतम 157.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
एयर होस्टेस बनने के लिए क्या करना पड़ता है?
एयर होस्टेस बनने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को पूरा करना होगा-
- एयर होस्टेस बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी विषय से 12वीं कक्षा पास करनी है।
- इसके बाद आपको एक एयरलाइन कंपनी में डिप्लोमा, सर्टिफिकेट तथा 1 साल की डिग्री से संबंधित एयरलाइंस कोर्स को पूरा करना होगा। भारत में मुख्य रूप से फ्रैंकफिन एयरलाइंस एयर होस्टेस कोर्स को उपलब्ध कराता है।
- जब आप डिप्लोमा,सर्टिफिकेट तथा डिग्री में से किसी एक एयरलाइंस कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो आपको निजी एवं सरकारी एयरलाइंस कंपनी में संबंधित एयर होस्टेस पद के लिए आवेदन करना होता है।
- लोकप्रिय निजी एयरलाइंस में इंडिगो तथा लोकप्रिय सरकारी एयरलाइंस में एयर इंडिया शामिल है तथा इन दोनों ही रिलायंस में समय-समय पर एयर होस्टेस पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाता है।
- जब आप एयर होस्टेस पद पर आवेदन करते हैं तो इसके बाद एयरलाइंस द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें आपको लिखित, इंटरव्यू तथा ट्रेनिंग आदि तीन परीक्षा चरणों से गुजर ना होता है।
- एयर होस्टेस की लिखित परीक्षा में आपको हवाई यात्रा एवं यात्रियों की सुरक्षा से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं।
- लिखित परीक्षा को पास करने वाली महिला उम्मीदवार को एयरलाइंस कंपनी में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है जिसमें एक ग्रुप इंटरव्यू के द्वारा महिला के शारीरिक एवं मानसिक व्यवहार तथा कम्युनिकेशन स्किल पर सवाल पूछे जाते हैं।
- लिखित एवं इंटरव्यू परीक्षा पास करने वाली उम्मीदवारों को रिलायंस कंपनी द्वारा 6 महीने की ट्रेनिंग पर रखा जाता है तथा इस ट्रेनिंग में पूरी तरह से सफल होने वाली महिला उम्मीदवार ही एयरलाइंस में एयर होस्टेस पद पर नियुक्त की जाती है।
- 6 महीने की पूरी ट्रेनिंग में महिला को हवाई यात्रा के नियम कानून, यात्रियों की सुरक्षा, यात्रियों से संबंधित सेवाएं तथा व्यवहार, कठिन परिस्थितियों में यात्रियों की सुरक्षा आदि से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किए जाते हैं तथा यह इन सभी प्रशिक्षण में अव्वल होने के बाद ही एक उम्मीदवार को एयर होस्टेस की नौकरी मिलती है।
एयर होस्टेस कोर्स की फीस
एयर होस्टेस सर्टिफिकेट कोर्स की न्यूनतम फीस ₹50000 तथा डिप्लोमा एवं डिग्री आधारित कोर्स की फीस ₹1500000 तक निर्धारित की जाती है और एयर हॉस्टेस कोर्स की फीस विभिन्न एयरलाइंस संस्थानों में अलग-अलग स्तर पर निर्धारित की जाती है।
एयर होस्टेस सैलरी इन इंडिया
एयर होस्टेज की सैलरी न्यूनतम₹20000 से लेकर अधिकतम ₹100000 प्रतिमाह हो सकती है। इंटरनेशनल तथा नेशनल एयर हॉस्टेस की सैलरी में अंतर पाया जाता है क्योंकि इंटरनेशनल एयर होस्टेस की अधिकतम सैलरी ₹200000 प्रतिमाह तक हो जाती है।
एयर होस्टेस बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?
एयर होस्टेस बनने के लिए आप 12वीं कक्षा में किसी भी विषय से पढ़ाई कर सकते हैं तथा इसके बाद आपको एयरलाइन संबंधित संस्था में 3,6 या 1 साल का डिप्लोमा कोर्स करना है।
एयर होस्टेस बनने में कितना समय लगता है?
एयर होस्टेस बनने के लिए सबसे पहले आपको एक डिप्लोमा कोर्स करना होता है तथा कोर्स में आपको कम से कम 1 साल लग सकता है तथा इसके बाद आपको संबंधित एयरलाइंस में एयर होस्टेस पद पर नियुक्ति के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए भी समय देना पड़ता है जिसमें आपका एक से डेढ़ साल जा सकता है यानी देखा जाए तो संपूर्ण रूप से एयर होस्टेस बनने में कुल 3 साल का समय लग जाता है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको दसवीं के बाद एयरहोस्टेज कैसे बने आदि से संबंधित जानकारी प्रदान की है जिसमें हमने एयर होस्टेस के लिए योग्यता, एयर होस्टेस बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए होती है, एमपी सैलेरी इन इंडिया, एयर होस्टेस कोर्स फीस आदि से संबंधित विषयों पर चर्चा की है।