हर देश प्रेमी का सपना होता है कि वह भारतीय सेना में शामिल होकर देश के प्रति सुरक्षा, विकास एवं संकट की परिस्थिति में अपना योगदान दे और देश की रक्षा करें। ऐसे में कई विद्यार्थी भारतीय सेना में शामिल होने की इच्छा रखते हैं लेकिन ऐसे विद्यार्थियों के पास इंडियन आर्मी में ज्वाइन होने की सही जानकारी नहीं होती है जिस वजह से वह वक्त पर इंडियन आर्मी के लिए तैयारी नहीं कर पाते हैं और परीक्षा के दौरान असफल हो जाते हैं।
हालांकि इंडियन आर्मी जॉइन करने का प्रोसेस थोड़ा लंबा होता है इसीलिए विद्यार्थी को दसवीं के बाद ही भारतीय सेना में दाखिल होने के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि दसवीं क्लास के बाद भारतीय सेना की तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय होता है और ऐसे में यदि विद्यार्थी तैयारी करना शुरू कर दे तो विद्यार्थी की पहली प्रयास में सफल होने की संभावना बढ़ जाती है।
आइए जानते हैं कि 10th Ke Baad Army Join Kaise Kare तथा इंडियन आर्मी में ज्वाइन होने की पात्रता, दस्तावेज तथा आवेदन आदि से संबंधित जानकारी भी हासिल करें।
भारतीय सेना में भर्ती कैसे होती है?
हर साल भारतीय सेना या इंडियन आर्मी द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया जाता है जिसमें 2 वर्ग सोल्जर तथा जनरल ड्यूटी के अंतर्गत विभिन्न पदों पर वैकेंसी जारी की जाती है तथा सभी इच्छुक एवं योग्य विद्यार्थियों के लिए इन पदों पर आवेदन स्वीकार्य जाते हैं। यदि आप दसवीं के बाद ही भारतीय सेना को ज्वाइन करना चाहते हैं तो भारतीय सेना द्वारा विभिन्न पदों पर केवल दसवीं की योग्यता के आधार पर आवेदन स्वीकार जाते हैं
लेकिन इसके लिए उम्मीदवार को भारतीय सेना की अधिकारी वेबसाइट पर जारी किए जा रहे वैकेंसी से संबंधित नोटिफिकेशन पर ध्यान देते रहना है और यदि कोई दसवीं की योग्यता वाला नोटिफिकेशन आता है तो विद्यार्थी इस नोटिफिकेशन को पढ़कर इसके अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। भारतीय सेना में निम्नलिखित दो प्रकार से भर्ती की जाती है-
- Soldier Tradesman (सोल्जर ट्रेड्समैन)
- General Duty Officer (जनरल ड्यूटी ऑफिसर)
1. Soldier Tradesmen
भारतीय सेना सोल्जर ट्रेड्समैन के अंतर्गत विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाती है। सोल्जर ट्रेड्समैन के अंतर्गत विभिन्न पदों जैसे टेलर, कुक, प्लंबर, सफाई कर्मचारी, स्टाफ सपोर्टर, पेंटर, कारपेंटर, ड्रेसर, आदि पदों पर भर्तियां जारी की जाती है। भारतीय सेना द्वारा एक साल में सोल्जर ट्रेड्समैन के लिए 4 बार परीक्षाएं आयोजित की जाती है। भारतीय सेना द्वारा 4 बार परीक्षा आयोजित करने का उद्देश्य योग्य उम्मीदवारों को सेना में शामिल होने के लिए पर्याप्त मौका देना है।
2. General Duty Officer
भारतीय सेना जनरल ड्यूटी ऑफिसर के अंतर्गत विभिन्न पदों जैसे राइफलमैन, ड्राइवर, भूमि रक्षा बल ऑफिसर, ऑपरेटर, बंदूकधारक तथा लड़ाकू सैनिक आदि पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किए जाते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को शारीरिक रूप से काफी फिट होना चाहिए तथा वह लंबाई चौड़ाई एवं कद में भारतीय सेना के मानदंडों के अनुरूप होना चाहिए।
भारतीय सेना में भर्ती के लिए योग्यता
यदि आप दसवीं के बाद भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते हैं तो आपको पहले निम्नलिखित योग्यताओं को पूरा करना होगा-
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से दसवीं कक्षा में पास होना चाहिए।
- भारतीय सेना द्वारा विभिन्न पदों तथा राज्य स्तर पर इंडियन आर्मी में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए जाते हैं तथा उम्मीदवार को ही ध्यान रखना होगा कि वह जिस भी राज्य के लिए आवेदन कर रहा है वह उस राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17-1/2 वर्ष से लेकर अधिकतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
- यदि इंडियन आर्मी द्वारा सोल्जर ट्रेड्समैन पद पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किए गए हैं तो उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट या एनसीवीटी प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- भारतीय सेना द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में लंबाई,चौड़ाई,कद आदि से संबंधित जानकारी भी शामिल होती है तथा यह मानदंडों के पूरा होने के बाद ही आवेदक भारतीय सेना के आवेदन हेतु योग्य माना जाएगा।
नोट – भारतीय सेना में केवल सोल्जर ट्रेड्समैन पद के लिए दसवीं कक्षा पास होना जरूरी है लेकिन इससे ऊपर के बाद यानी कि जनरल ड्यूटी ऑफिसर पदों के लिए दसवीं कक्षा के बाद 11वीं 12वीं में साइंस स्ट्रीम से फिजिक्स केमिस्ट्री एवं मैथ विषय से इंटरमीडिएट यानी 12वीं कक्षा में पास होना जरूरी है।
भारतीय सेना में आवेदन हेतु मुख्य दस्तावेज
इंडियन आर्मी में आवेदन हेतु मुख्य दस्तावेज निम्नलिखित हैं-
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र ( आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड)
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र जिसमें पदानुसार दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र या 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र।
- जाति प्रमाण पत्र
- लंबाई चौड़ाई तथा कद संबंधित प्रमाण पत्र।
- मेडिकल टेस्ट संबंधित प्रमाण पत्र
इंडियन आर्मी में चयन प्रक्रिया
यदि आप इंडियन आर्मी में ज्वाइन होना चाहते हैं तो आपको इसके 7 प्रक्रियाओं से होकर गुजरना होगा जोकि निम्नलिखित है-
- इंडियन आर्मी में सबसे पहले चरण आवेदन की प्रक्रिया से गुजरना होगा।
- इसके बाद आपका एप्लीकेशन एवं दस्तावेज सत्यापन होगा जो कि दूसरा चरण होगा।
- इसके बाद आपको इंडियन आर्मी में ज्वाइन होने के लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी द्वारा आयोजित किए जाने वाले एनडीए परीक्षा में भाग लेना होगा जो कि इस प्रक्रिया का तीसरा चरण है।
- एनडीए की परीक्षा दो प्रकार से आयोजित की जाती है जिसमें पहले भाग में लिखित परीक्षा तथा दूसरे भाग में इंटरव्यू परीक्षा होती है।
- एनडीए की लिखित परीक्षा में पास होने पर आपको इंटरव्यू परीक्षा के लिए तैयार होना होगा जो कि इंडियन आर्मी में भर्ती होने का चौथा चरण है।
- इंटरव्यू परीक्षा के लिए आपको शारीरिक तथा मानसिक टेस्ट देने होंगे जिसमें लंबाई चौड़ाई कद छाती तथा चिकित्सा संबंधित आदि सारणिक टेस्ट शामिल होंगे। इसके बाद आपको मानसिक इंटरव्यू टेस्ट देना होगा जिसमें आपको संकट की परिस्थितियों में अटल रहने, देश के प्रति ईमानदार रहने तथा सुरक्षा में अपने आपको देश के प्रति समर्पित करने जैसे मानसिक कौशल शामिल होंगे। यह इंडियन आर्मी में भर्ती होने के पांचवे एवं छठे चरण में आता है।
- इसके बाद आपको परिणाम तथा मेरिट लिस्ट का इंतजार करना होगा एवं यदि आपका नाम मेरिट लिस्ट में होता है तो आप इंडियन आर्मी में ज्वाइन हो जाते हैं जो कि इंडियन आर्मी भर्ती होने का सातवां एवं अंतिम चरण है।
इंडियन आर्मी में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
इंडियन आर्मी में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इंडियन आर्मी या भारतीय सेना की अधिकारिक वेबसाइट http://joinindianarmy.nic.in/ पर जाना होगा तथा यहां पर आपको रिक्वायरमेंट के सेक्शन में समय-समय पर जारी होने वाले पदों की भर्तियों पर ध्यान देना होगा एवं यहां से आप नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं एवं नोटिफिकेशन के अंदर पद पर ऑनलाइन आवेदन करने की सभी प्रक्रिया मौजूद होती है तथा प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ने के बाद आप इंडियन आर्मी में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इंडियन आर्मी के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
10th के बाद आर्मी के लिए कौन सा सब्जेक्ट?
10th के बाद यदि आप इंडियन आर्मी जॉइन करना चाहते हैं तो आपके पास 11और 12th में फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित विषय होना चाहिए।
आर्मी में दसवीं में कितने प्रतिशत चाहिए?
इंडियन आर्मी जॉइन करने के लिए उम्मीदवार के दसवीं कक्षा में कम से कम 45% अंक होने चाहिए।
क्या दसवीं पास आर्मी के लिए आवेदन कर सकते हैं?
हां, दसवीं पास उम्मीदवार इंडियन आर्मी के अंतर्गत सोल्जर ट्रेड्समैन के विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए योग्य माने जाते हैं।
10वीं के बाद आर्मी के लिए कौन-सी स्ट्रीम सबसे अच्छी है?
दसवीं के बाद आर्मी के लिए सबसे अच्छी स्ट्रीम साइंस है क्योंकि साइंस स्ट्रीम में आर्मी की परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी विषय शामिल होते हैं तथा यदि जो भी उम्मीदवार दसवीं के बाद आर्मी जॉइन करना चाहता है तो उसे साइंस स्ट्रीम में नॉन मेडिकल विषय का चुनाव करना होता है जिसमें केमिस्ट्री, फिजिक्स तथा गणित आदि विषय शामिल होते हैं।
आर्मी के लिए साइंस लेना जरूरी है?
यदि आप इंडियन आर्मी के उच्च पदों जैसे जनरल ड्यूटी के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो हां,आपको दसवीं कक्षा के बाद ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षा के विषयो का चुनाव करते समय साइंस स्ट्रीम लेना जरूरी है।
आर्मी में कितने फुट लंबाई लेते हैं?
यदि एक न्यूनतम लंबाई की बात की जाए तो आर्मी में 169 सेंटीमीटर यानी 5.5 फुट लंबाई आवश्यक होती है।
आर्मी के लिए कितना वजन चाहिए?
आर्मी के लिए न्यूनतम 45 किलोग्राम वजन तय किया गया है। अत्याधिक मोटे तथा अधिक वजन वाले उम्मीदवार को आर्मी के अंतर्गत भर्ती नहीं किया जाता है क्योंकि इंडियन आर्मी के सैनिकों की शारीरिक योग्यता पर ज्यादा महत्व दिया जाता है।
आर्मी में दसवीं के मार्क्स मायने रखते हैं?
हां यदि आप आर्मी में ज्वाइन होना चाहते हैं तो आपको दसवीं में कम से कम 45% मार्क्स प्राप्त होने चाहिए अन्यथा आप इंडियन आर्मी में ज्वाइन नहीं हो सकते हैं।
आर्मी की सबसे बड़ी पोस्ट कौन सी है?
वैसे तो इंडियन आर्मी के सभी पद अपनी महत्ता के लिए जाने जाते हैं लेकिन आर्मी की सबसे बड़ी पोस्ट फील्ड मार्शल है तथा इस पद के लिए उम्मीदवार कड़ी मेहनत करते हैं।