कई युवाओं को सपना होता है कि वह देश की सेवा में लगे और देश के विकास एवं सुरक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। हालांकि ऐसे युवा भारतीय सेना में शामिल होकर देश के लिए अपने जज्बे और हिम्मत का प्रदर्शन कर सकते हैं तथा अपनी सेवा से देश के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं। कुछ युवाओं को पता होता है कि भारतीय सेना में दाखिल होने के लिए एनडीए का कोर्स करना पड़ता है
लेकिन कई लोगों को पता नहीं होता है कि एनडीए की तैयारी कैसे करें और एनडीए के लिए पात्रता क्या है? हालांकि एनडीए परीक्षा को पास करने के लिए विद्यार्थी को पर्याप्त समय चाहिए होता है और यदि युवा विद्यार्थी 10th Ke Baad Nda Ki Taiyari Kare तो उनके पहले ही प्रयास में सफल होने के चांसेस बढ़ जाते हैं। इस आर्टिकल में हमने आपको 10th के बाद एनडीए की तैयारी कैसे करें आदि से संबंधित पूरी जानकारी दी है।
एनडीए क्या है?
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी ( National Defence Academy) यानी एनडीए ( NDA) भारत की एक सर्वोच्च एकेडमी मानी जाती है जहां पर युवाओं को देश के प्रति सुरक्षा, विकास तथा देश के संकट के समय में अटल रहने एवं संकट से निपटने के लिए आदि संबंधित कौशल प्रदान करते हैं जिससे एक भारतीय सेना का ऑफिसर हर परिस्थिति में देश की रक्षा एवं सुरक्षा के लिए तत्पर रहें।
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के तीन अंग होते हैं जिसमें जल सेना थल सेना तथा वायु सेना शामिल होती है जिसे मुख्य तौर पर इंडियन आर्मी, इंडियन एयर फोर्स तथा इंडियन नेवी के नाम से जाना जाता है। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में इन तीनों मुख्य भारतीय सेना में शामिल होने के लिए युवाओं के द्वारा आवेदन स्वीकार जाते हैं तथा भारतीय रक्षा अकादमी द्वारा यूपीएससी
यानी संघ लोक सेवा आयोग के साथ साझेदारी के आधार पर यूपीएससी द्वारा एनडीए का एग्जाम आयोजित किया जाता है। हालांकि एनडीए का एग्जाम क्लियर होने के बाद योग्य उम्मीदवार को भारतीय रक्षा अकादमी में ही ट्रेनिंग दी जाती है जिसके बाद उसे मुख्य तीन योजनाओं इंडियन आर्मी, इंडियन एयरफोर्स इंडियन नेवी में से एक में भर्ती किया जाता है।
NDA के लिए योग्यता
भारतीय रक्षा एकेडमी द्वारा निम्नलिखित योग्यता निर्धारित की गई है-
- आवेदक के पास 11वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम होनी चाहिए।
- आवेदक को 11वीं कक्षा में नॉन मेडिकल साइंस का चुनाव करना होगा।
- आवेदक के 12वीं कक्षा में फिजिक्स केमिस्ट्री और गणित विषय से 60% अंक प्राप्त होने चाहिए।
- आवेदक शारीरिक तथा मानसिक रूप से फिट होना चाहिए तथा किसी भी त्रुटि के नजर आने पर आवेदक एनडीए एग्जाम के लिए योग्य नहीं माना जाएगा।
NDA ज्वाइन कैसे करें?
भारतीय रक्षा अकैडमी यानी एनडीए में ज्वाइन होने के लिए आपको दो कठिन परीक्षाओं में से होकर गुजरना होता है जिसमें सबसे पहले नंबर पर एनडीए की लिखित परीक्षा तथा दूसरे नंबर पर एनडीए की इंटरव्यू परीक्षा है। एनडीए की लिखित परीक्षा यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाती है तथा इसमें कम से कम 40 से 50 प्रतिशत आवेदक पास हो जाते हैं
लेकिन एनडीए की सबसे कठिन परीक्षा एनडीए इंटरव्यू परीक्षा है क्योंकि एनडीए इंटरव्यू की परीक्षा सिर्फ 5 से 10 प्रतिशत आवेदक ही पास कर पाते हैं जो कि लिखित परीक्षा का बिल्कुल आधा स्तर है। ऐसा इसलिए माना जाता है क्योंकि एनडीए इंटरव्यू को एनडीए द्वारा आयोजित किया जाता है
तथा इसमें आवेदक की शारीरिक तथा मानसिक रूप से परीक्षा ली जाती है एवं शारीरिक एवं मानसिक रूप से पूरी तरह फिट होने के बाद तथा एनडीए में शामिल होने के लिए मानदंडों को पूर्ण करने के बाद ही एनडीए में भर्ती होने की अनुमति दी जाती है।
एनडीए की लिखित परीक्षा
एनडीए की लिखित परीक्षा यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाती है। एनडीए की लिखित परीक्षा को दो भागों में विभाजित किया जाता है तथा इन दोनों भागों की परीक्षा एक ही दिन में ली जाती है तथा यह दो निम्नलिखित विषयों के आधार पर ली जाती है-
- गणित विषय
एनडीए लिखित परीक्षा का पहला भाग सुबह की शिफ्ट में होता है जिसमें उम्मीदवार को 2 घंटे 15 मिनट का वक्त दिया जाता है तथा इसमें कुल 120 प्रश्न शामिल होते हैं।
- जनरल एबिलिटी टेस्ट
एनडीए की दूसरी लिखित जनरल एबिलिटी टेस्ट परीक्षा दूसरे भाग में ली जाती है जिसमें उम्मीदवार को 2 घंटे 15 मिनट का समय मिलता है तथा इसमें कुल डेढ़ सौ प्रश्न पूछे जाते हैं।
जनरल एबिलिटी टेस्ट में निम्नलिखित विशेष से सवाल पूछे जाते हैं-
- अंग्रेजी
- इतिहास
- भौतिक विज्ञान
- भूगोल
- रसायन विज्ञान
- सामान्य विज्ञान
- करंट अफेयर्स
अंग्रेजी विषय से कुछ 50 प्रश्न, भौतिक विज्ञान से 25 प्रश्न, इतिहास से 20 प्रश्न, भूगोल से 20 प्रश्न, रसायन विज्ञान से 15 प्रश्न, सामान्य विज्ञान से 10 प्रश्न तथा करंट अफेयर्स से 10 प्रश्न पूछे जाते हैं तथा इन सब का कुल अंक 600 माना जाता है।
एनडीए की इंटरव्यू परीक्षा
एनडीए की लिखित परीक्षा यानी यूपीएससी द्वारा आयोजित की गई परीक्षा में जो भी विद्यार्थी पास होता है उसे एनडीए की इंटरव्यू परीक्षा के लिए बुलाया जाता है तथा एनडीए की इंटरव्यू परीक्षा एनडीए के हेड क्वार्टर पुणे में आयोजित की जाती है। यदि कोई भी विद्यार्थी किसी भी राज्य से ताल्लुक रखता हो उसे महाराष्ट्र के पुणे में स्थित भारतीय रक्षा अकैडमी के हेड क्वार्टर में आना ही होता है
और यहां पर आवेदक का कठिन राउंड में इंटरव्यू लिया जाता है। एनडीए के इंटर के परीक्षा में एनडीए के अधिकारियों द्वारा शारीरिक राउंड टेस्ट में लंबाई चौड़ाई तथा मेडिकल राउंड को क्लियर करना होता है एवं मानसिक राउंड टेस्ट में भावनात्मक परिस्थितियों जैसे देश के लिए जज्बा हिम्मत एवं सुरक्षा तथा अटल भाव, विकट परिस्थितियों में समस्याओं का समाधान करना आदि से संबंधित कौशल का टेस्ट लिया जाता है।
इस तरह आप एनडीए की परीक्षा के लिए तैयारी कर सकते हैं तथा जो भी विद्यार्थी एनडीए की परीक्षा में पहले ही प्रयास में सफल होना चाहते हैं वह दसवीं कक्षा के बाद ही 11वीं तथा 12वीं कक्षा में हासिल विषयों को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा एक टाइम टेबल बनाकर एनडीए के विषयों की जानकारी को मजबूत कर लें ताकि वह परीक्षा के समय लिखित परीक्षा में पास हो जाए एवं इंटरव्यू परीक्षा में भी किसी भी प्रकार की शारीरिक एवं मानसिक त्रुटि से एनडीए में भर्ती के लिए असफल ना हो।