10th के बाद Neet की तैयारी कैसे करें : आप लोगों ने NEET का नाम तो बहुत सुना होगा। दरअसल नीट एक प्रवेश परीक्षा है और भारत में डॉक्टर बनने के लिए इस परीक्षा को क्लियर करना बहुत जरूरी है। हालांकि भारत में अब डॉक्टर और चिकित्सक कोर्स के लिए काफी प्रतियोगिता देखी जा रही है
जिसके लिए नीट की परीक्षा देने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थी काफी पहले से ही इसकी तैयारियों में लगे हुए हैं और कई विद्यार्थी दसवीं के बाद ही नीट की तैयारी कैसे करें आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त करके नीट की तैयारी में लगे हुए हैं। हमने इस आर्टिकल में दसवीं के बाद नेट की तैयारी कैसे करें, नीट सिलेबस, पैटर्न तथा परीक्षा आदि से संबंधित जानकारी को साझा किया है।
दसवीं के बाद नीट की तैयारी कैसे करें?
मेडिकल के क्षेत्र में प्रवेश करने वाले विद्यार्थियों को भारत की सबसे महत्वपूर्ण नीट प्रवेश परीक्षा से होकर गुजरना होता है अर्थात जो भी विद्यार्थी मेडिकल की फील्ड में जाना जाता है तो उसे नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट ( National eligibility Entrance Test) को पास करना ही होता है। यदि आप नीट की परीक्षा के लिए गंभीर है तो आपको इसकी तैयारी काफी पहले से ही कर लेनी चाहिए
तथा दसवीं कक्षा के बाद से 11वीं तथा 12वीं में साइंस स्ट्रीम चुनने के बाद आपको तुरंत नीट के सिलेबस, पैटर्न और टॉपिक से संबंधित जानकारी को हासिल करके तैयारी शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि दसवीं कक्षा के बाद नीट की तैयारी के लिए आपके पास बहुत समय होता है और इस समय में आप नीट से संबंधित सभी विषयों में अपना बेसिक आधार मजबूत कर पाएंगे। यदि आप नीट की तैयारी शुरू करने से पहले आपको नीचे दिए गए नीट के सिलेबस को पढ़ना होगा-
नीट सिलेबस को 3 देशों के आधार पर दो भागों में विभाजित किया गया है तथा इस प्रकार है-
नीट केमेस्ट्री सिलेबस
11th Class Chemistry Syllabus For Neet | 12th Class Chemistry Syllabus For Neet |
S block elements ( Alkali And Alkaline Earth Metal) | Aldehyde, ketones and carboxylic |
Organic elements: basic principle and Technical | Haloalkanes and haloarene |
Some p block elements | Polymers |
Hydrocarbons | Bio-mulculars, chemistry of everyday life |
Hydrogen | F&d block elements |
Redox reaction | Alcohol, phenyl and ethers |
Structure of atom | Surface chemistry |
Status of metre – gases and liquid | Organic compound containing nitrogen |
Equilibrium | General process and principle of isolation of elements |
Basic concept of chemistry | Solid status solution |
Chemical bonding and molecular structure | Chemical Kinetic |
Classification of elements and Periodicity in properties | Electrochemistry |
नीट बायोलॉजी सिलेबस
11th Class Biology Syllabus For Neet | 12th Class Biology Syllabus For Neet |
Diversity in living world | Biology and its applications |
Human psychology | Reproduction |
Structure organisation in plants and animals | Biology and human welfare |
Plant psychology | Genetics and evolution |
Cell structure and function | Ecology and environment |
NEET फिजिक्स सिलेबस
11th Class Physics Syllabus For Neet | 12th Class Physics Syllabus For Neet |
Physics world and measurement | Magnetism or magnetic effect of gas |
Gravitation | Electrostatic |
Thermodynamics | Atoms and nuclei |
The motion of rigid body system PF particles | Alternating current and electromagnetic induction |
Work power and energy | Electromagnetic waves |
Kinetic theory and behaviour of perfect gas | Optics |
Kinetic properties of bulk metre | Electronic devices |
Oscillations and waves | Radiation’s Devel Nature and metre |
ऊपर दिए गए नीट के सिलेबस को जानने के बाद आप निम्नलिखित टिप्स द्वारा दसवीं कक्षा के बाद नीट की तैयारी कर सकते हैं-
- सबसे पहले 10 वीं के बाद आपको 11वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम का चुनाव करना होगा क्योंकि नीट परीक्षा एक मेडिकल परीक्षा है और इसके सभी टॉपिक साइंस से संबंधित होते हैं।
- इसके बाद आपको 11वीं तथा 12वीं में पढ़ाए जाने वाले सभी विषयों को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा क्योंकि अगर आप 11वीं और 12वीं के विषयों को ध्यान से पढ़ लेंगे तो नीट का बेसिक आधार तथा महत्वपूर्ण प्रश्न तैयार हो जाएंगे। नीट का प्रश्न पत्र 11वीं तथा 12वीं की एनसीईआरटी बुक में से ही बनाया जाता है।
- हालांकि बाजार में ऐसी कई नीट संबंधी प्रतियोगी किताबें मौजूद है जिसमें आपको नीट के सभी टॉपिक तथा विषय की जानकारी शामिल होगी तथा इन किताबों में नीट परीक्षा के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र तथा प्रेक्टिस प्रश्न पत्र भी शामिल होते हैं जिसे हल करके आप नीट परीक्षा के लिए अधिक मजबूती से तैयारी कर सकते हैं।
- नीट परीक्षा प्रश्न पत्र को तीन मुख्य विषय फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी के आधार पर तैयार किया जाता है तथा 11वीं और 12वीं में इन तीनों विषयों के अंतर्गत आने वाले सभी टॉपिक को कवर करना बेहद जरूरी है।
- यदि आपका फिजिक्स और केमिस्ट्री कमजोर है तो आप बायोलॉजी पर ज्यादा ध्यान दें कि के बायोलॉजी के प्रश्न काफी आसान होते हैं और बायोलॉजी के टॉपिक को कवर करने में फिजिक्स और केमिस्ट्री के टॉपिक के मुकाबले कम समय लगता है। हालांकि यदि आप नेट क्लियर करना चाहते हैं तो आपका बायोलॉजी के हर टॉपिक को मजबूती से पढ़ना होगा वरना आप इस परीक्षा में फेल हो सकते हैं। इसके अलावा आपको फिजिक्स और केमिस्ट्री को बिल्कुल नहीं छोड़ना है बल्कि उनके बेसिक आधार को क्लियर करना ही है।
- नीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन काफी सारे मॉक टेस्ट चलते रहते हैं तथा जो विद्यार्थी नीट परीक्षा के लिए ऑफलाइन कोचिंग लेते हैं तो ऑफलाइन कोचिंग द्वारा मॉक टेस्ट लिए ही जाते हैं लेकिन अगर आप घर पर बैठ कर पढ़ाई कर रहे हैं तो आपको ऐसे कई सारे नीट मॉक टेस्ट मिल जाएंगे जिसे हल करके आप अपनी परफॉर्मेंस का आकलन कर सकते हैं।
- नीट परीक्षा का सिलेबस काफी बड़ा है इसीलिए दसवीं कक्षा के बाद नीट परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए यह सलाह दी जाती है कि वह अपनी स्कूली स्तर की परीक्षा के साथ-साथ एक ऐसा टाइम टेबल बनाएं जो स्कूली पढ़ाई तथा नीट की पढ़ाई के लिए सही हो लेकिन ध्यान रहे कि स्कूली पढ़ाई तो नीट की पढ़ाई का टाइम टेबल आपको शारीरिक तथा मानसिक तनाव ना दें।
- नीट परीक्षा की तैयारी के लिए घंटों पढ़ना पड़ता है और ऐसे में आपको अपनी सेहत एवं खानपान का ज्यादा ध्यान रखना है। खानपान को छोड़ कर पढ़ाई करने से आपका मन भी नहीं लगेगा और आपको कोई भी टॉपिक नहीं समझ जाएगा इसीलिए नीट की तैयारी करते समय टाइम टेबल के दौरान कुछ समय खाते रहें और पानी पीते रहें।
- घर पर अपना एक नीट परीक्षा पैटर्न बना लें जिसमें आप हर टॉपिक को तीन भागों में बांट दें जिसमें सबसे पहले भाग में बहुत जरूरी प्रश्न या टॉपिक, दूसरे भाग में जरूरी प्रश्न या टॉपिक तथा तीसरे भाग में सामान्य या आसान टॉपिक को शामिल करें। इस तरह आप अगर हर विषय को तीन भागों में बांट देंगे तो आपके लिए हर टॉपिक को ज्यादा समय और कम समय देने से संबंधित जानकारी का पता लग जाएगा।
नीट परीक्षा पैटर्न
भारत की सबसे बड़ी मेडिकल प्रतियोगी परीक्षा की परीक्षा का पैटर्न काफी ध्यान में रखकर निर्धारित किया गया है। नीट परीक्षा काफी बड़े सिलेबस को कवर करती है इसलिए इस परीक्षा का समय भी 3 घंटे निर्धारित किया गया है। नीट परीक्षा का प्रश्न पत्र में कुल 80 प्रश्न शामिल होते हैं। प्रत्येक सही सवाल के चार नंबर मिलते हैं तथा सवाल गलत होने पर एक नंबर कट जाता है
और इसी के साथ यदि विद्यार्थी द्वारा वह प्रश्न छोड़ दिया जाता है तो कोई भी अंक हासिल नहीं होता है। साल 2016 तक नीट परीक्षा को दो भाषाओं हिंदी तथा इंग्लिश में तैयार किया जाता था लेकिन अब राष्ट्रीय स्तर पर इसकी लोकप्रियता को देखते हुए अभी राज्य स्तर पर सभी भाषाओं जैसे तेलुगू, तमिल, गुजराती, कन्नड़, बंगाली, ओड़िया, असमिया तथा मराठी आदि भाषाओं में भी तैयार किया जाता है।
नीट परीक्षा से संबंधित प्रश्नोत्तर
क्या हम कक्षा 10 से नीट की तैयारी कर सकते हैं?
कक्षा 10 से नीट की तैयारी करना सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि नीट का सिलेबस काफी बड़ा है और इसके लिए एक पर्याप्त टाइम काफी जरूरी है और यदि आप दसवीं कक्षा के बाद से नीट की तैयारी करते हैं तो इसमें आप अपने बेसिक आधार को और गलतियों को सुधार सकते हैं जिससे आप बारहवीं कक्षा के बाद नीट के लिए तैयार होंगे।
Neet करने के लिए 10th कक्षा में कितने पर्सेंट चाहिए?
नीट करने के लिए दसवीं कक्षा में प्रत्येक सब्जेक्ट में आपके 60% अंक होने चाहिए।
नीट में कितने चांस मिलते हैं?
नीट परीक्षा से संबंधित अभी कोई ऐसी जानकारी निर्धारित नहीं की गई है जिसमें यह शामिल हो कि एक विद्यार्थी कितनी बार नीट परीक्षा में भाग ले सकता है तथा इस तरह आप वर्तमान में नीट में सफलता प्राप्त ना होने तक नीट का एग्जाम दे सकते हैं।
क्या नीट के लिए बायोलॉजी होना जरूरी है?
हां, नीट के लिए बायोलॉजी होना जरूरी है क्योंकि नीट परीक्षा प्रश्न पत्र 3 विषयों केमिस्ट्री फिजिक्स तथा बायोलॉजी के टॉपिक के आधार पर ही तैयार किया जाता है।
नीट की सैलरी कितनी होती है?
नीट परीक्षा भारत में एक सर्वश्रेष्ठ मेडिकल परीक्षा है तथा जो भी विद्यार्थी इस परीक्षा को पास करता है तो उसे एक अच्छा कॉलेज प्राप्त होता है और यदि विद्यार्थी एक सरकारी कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई पूरी करता है तो उसे किसी भी सरकारी अस्पताल में ₹65000 से ₹300000 तक का वेतन प्राप्त होता है जो कि काफी अच्छा वेतन है।
Note : यह लेख 10th के बाद Neet की तैयारी कैसे करें? इसके बारे में था। जिसमे आपको Neet से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में बताया गया है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख नीट की तैयारी कैसे करें? अच्छा लगा, तो कृपया इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।
यह जानकारी भी जरूर पढ़ें