10वीं के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है : दसवीं कक्षा करने के बाद विद्यार्थी डिप्लोमा कोर्स की खोज करते हैं इसलिए आज हम दसवीं के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?, डिप्लोमा कोर्स 10वीं के बाद, best course after 10th with high salary आदि से संबंधित विषयों पर जानकारी लेकर आए हैं।
10 वीं के बाद अच्छा कोर्स कौन सा है?
यदि 10वीं कक्षा के बाद अच्छे कोर्स की बात करें तो 11वीं तथा 12वीं की पढ़ाई पूरी करना एक अच्छा विकल्प माना जाता है क्योंकि बारहवीं कक्षा के बाद आपके लिए अच्छे डिप्लोमा कोर्स एवं ऑनर्स कोर्स करने के अवसर मौजूद होते हैं,
इसीलिए दसवीं कक्षा को करने के बाद आपको 11वीं कक्षा में आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम में से किसी एक विकल्प का चुनाव करके 11वीं और 12वीं की पढ़ाई को पूरा करना चाहिए और इसके बाद आपको अपनी स्ट्रीम के आधार पर 12वीं के बाद मौजूद ऑनर्स एवं डिप्लोमा कोर्स की जानकारी प्राप्त करनी चाहिए।
यदि आप आर्ट्स स्ट्रीम से 11वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी करते हैं तो आपके पास बीए ऑनर्स कोर्स में अर्थशास्त्र, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, भूगोल, गृह विज्ञान आदि कोर्स करने के अवसर मौजूद होते हैं। यदि आप कॉमर्स स्ट्रीम से 11वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी करते हैं
तो आपको पास बीए ओनर्स कोर्स में अर्थशास्त्र, अकाउंट्स, अंग्रेजी, बिजनेस स्टडीज, गणित आदि कोर्स करने के अवसर मौजूद होते हैं। यदि आप साइंस स्ट्रीम से 11वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी करते हैं तो आपके पास बीए ऑनर्स कोर्स में विज्ञान, एनवायरमेंटल साइंस, बायलॉजी, सोशियोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित तथा इंजीनियरिंग कोर्स करने के अवसर मौजूद होते हैं।
डिप्लोमा कोर्स 10वीं के बाद
10वीं कक्षा करने के बाद विद्यार्थियों को कई तरह के डिप्लोमा कोर्स मिल जाएंगे लेकिन अच्छे डिप्लोमा कोर्स की बात की जाए तो हमने 10वीं के बाद अच्छे डिप्लोमा कोर्सेज की लिस्ट बनाई है जो कि नीचे दी गई है-
1. Diploma in Fine Arts
अगर आप कलात्मकता में रुचि रखते हैं या फिर आपको कलात्मकता में कौशल प्राप्त है तो आप दसवीं के बाद फाइन आर्ट्स में डिप्लोमा कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि ज्यादा से ज्यादा 5 साल होती है और यह कोर्स आपको एनिमेशन, ग्राफिक डिजाइनिंग, प्रोग्रामिंग तथा विजुलाइजेशन में अव्वल बना देगा और इस डिप्लोमा कोर्स की डिमांड बढ़ती जा रही है।
2. Diploma in Engineering
अगर आप दसवीं के बाद इंजीनियर बनने की सोच रहे हैं तो कई सारे ऐसे संस्थान मौजूद है जो पॉलिटेक्निक कोर्स के माध्यम से आपको जूनियर लेवल पर इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स की सुविधा प्रदान करते हैं तथा इन डिप्लोमा कोर्स में मुख्य रूप से डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन पैट्रोलियम इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग तथा डिप्लोमा इन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग आदि डिप्लोमा कोर्स शामिल है।
3. Diploma in Stenographer
अगर आप दसवीं के बाद सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको अवश्य स्टेनोग्राफी में डिप्लोमा जरूर करना चाहिए। दरअसल कई तरह के सरकारी संस्थानों जैसे कोर्ट, एनजीओ, बैंक एवं अन्य वित्तीय संस्थाओं में स्टेनोग्राफर की काफी आवश्यकता होती है
और इसलिए आप स्टेनोग्राफर डिप्लोमा करने के साथ एक बेहतरीन सरकारी जॉब प्राप्त कर सकते हैं जिससे आप जिंदगी भर अच्छा वेतन एवं आकर्षक सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। एसएससी द्वारा हर साल स्टेनोग्राफर की एक परीक्षा भी आयोजित की जाती है जिसे क्लियर करने के बाद आपको भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न मंत्रालय एवं संस्थानों में जॉब मिल सकती है।
4. Diploma in Business Adminstration
यदि आप दसवीं के बाद 11वीं 12वीं की पढ़ाई पूरी करते हैं और आपने 11वीं कक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम का चुनाव किया है और आपको गणित, मैनेजमेंट, बिजनेस एवं बाजार में रुचि है तो आप बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्लोमा कर सकते हैं। इस तरह के डिप्लोमा में आपको व्यवसाय का ढांचा, व्यवसाय से जुड़ी कठिनाई एवं परिस्थितियां, तथा एक अच्छा व्यवसाय कैसे स्थापित करें आदि से संबंधित विषयों पर जानकारी प्रदान की जाती है। बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन डिप्लोमा के अंतर्गत कुछ मुख्य डिप्लोमा कोर्स जैसे डिप्लोमा इन प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन गारमेंट टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन मरीन टेक्नोलॉजी आदि प्रमुख डिप्लोमा कोर्स शामिल है।
Best Course After 10th With High Salary
दसवीं क्लास पूरी करने के बाद आपके पास कई तरह के कोर्स इसके विकल्प मौजूद होते हैं लेकिन हम आज आपको दसवीं के बाद बेस्ट कोर्स की जानकारी देने जा रहे हैं जिसे करने के बाद आप एक हाई सैलेरी पैकेज प्राप्त कर सकते हैं। दसवीं के बाद कुछ बेस्ट कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है-
1. Ethical Hacking Course
वर्तमान में सबसे ज्यादा लोकप्रिय कोर्स एथिकल हैकिंग कोर्स माना जाता है। दरअसल एथिकल हैकिंग कोर्स करने वाले व्यक्ति को सभी तरह की गोपनीय जानकारी एवं सूचनाओं को सुरक्षित करना आता है और इसीलिए देश की बड़ी-बड़ी सरकारी संस्थाएं एवं खुद भारत सरकार भी एथिकल हैकिंग विशेषज्ञ को अपने गोपनीय सूचनाओं के लिए संस्था के अंतर्गत नियुक्त करती है।
फॉरेंसिक डिपार्टमेंट तथा क्राइम ब्रांच में एथिकल हैकर के रूप में सर्टिफाइड सिक्योरिटी एनालिस्ट को भर्ती किया जाता है। सिर्फ एथिकल हैकिंग नाम से ही फेमस नहीं है बल्कि इस हैकिंग का कोर्स करने वाले उम्मीदवार को प्रतिमाह 40,000 से 50,000 की सैलरी भी प्राप्त होती है।
2. SEO Course
वर्तमान समय में ज्यादा से ज्यादा लोग इंटरनेट के माध्यम से अपने बिजनेस एवं सेवाओं को वेबसाइट के जरिए एक बड़ी जनसंख्या तक पहुंचा रहे हैं ताकि ई-कॉमर्स एवं वेबसाइट के माध्यम से उनके बिजनेस का विस्तार हो सके। हालांकि ऑनलाइन बिजनेस चलाने के लिए एक सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (Search Engine Optimization) यानी Seo Expert की जरूरत होती है
क्योंकि एक SEO एक्सपर्ट का काम गूगल के सर्च रिजल्ट में आपकी वेबसाइट को टॉप पर रैंक करवाना होता है। वर्तमान में इस कोर्स की वैल्यू सबसे ज्यादा बढ़ गई है और दसवीं कक्षा करने के बाद यह कोर्स आपको महीने का 30,000 से 35,000 तक का आकर्षक वेतन प्रदान कर सकता है।
3. Web Designing Course
वर्तमान समय में हर कोई अपने बिजनेस को ऑनलाइन स्थापित करके एक बड़ी जनसंख्या तक अपने बिजनेस का विस्तार करना चाहता है और इसीलिए हर कोई एक अच्छे वेब डेवलपर यानी वेबसाइट बनाने वाले व्यक्ति को ढूंढता है इसीलिए वर्तमान समय में वेब डिजाइनिंग कोर्स की मांग बढ़ती जा रही है क्योंकि वेबसाइट बनाने के लिए वक्त के साथ बेहतरीन वेब डिजाइनर की आवश्यकता बढ़ रही है इसीलिए दसवीं के बाद वेब डिजाइनिंग का कोर्स एक अच्छा विकल्प माना जा सकता है क्योंकि इसमें महीने की सैलरी ₹20,000 से ₹50,000 तक प्राप्त होती है।
निष्कर्ष
Note : यह लेख 10वीं के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? इसके बारे में था, जिसमे आपको 10th Class के बाद कौन सा कोर्स करना चाहिए, इसके बारे में बताया गया है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो कृपया इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।