HomeJobs10वीं पास के लिए कौन सी नौकरी है?

10वीं पास के लिए कौन सी नौकरी है?

कई विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो दसवीं पास करने के बाद नौकरी करना चाहते हैं या फिर वह आगे की पढ़ाई डिस्टेंस लर्निंग के आधार पर नौकरी के साथ साथ करना चाहते हैं इसीलिए आज हम ऐसे उम्मीदवारों के लिए 10वीं पास के लिए कौन सी नौकरी है?, दसवीं पास क्या कर सकते हैं?, दसवीं के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?, 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, महिला के लिए 10वीं पास सरकारी नौकरी 2023 आदि से संबंधित विषयों पर जानकारी प्रदान करेंगे।

दसवीं पास क्या कर सकते हैं? 

भारत में कई ऐसी नौकरियां तथा करियर अवसर है जिसमें दसवीं पास करने वाला उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। यदि आप दसवीं के बाद आगे की पढ़ाई डिस्टेंस लर्निंग के आधार पर करना चाहते हैं तो आपके पास दसवीं के बाद नौकरी प्राप्त करने के लिए निजी क्षेत्र में कई तरह के अवसर मौजूद होते हैं। ‌

यदि आप निजी क्षेत्र में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए तकनीकी क्षेत्र, कुक, ड्राइवर, बीपीओ सेक्टर, कस्टमर केयर सर्विस, हेल्पर, डिलीवरी ब्वॉय, फूड कोर्ट में कुक हेल्पर की नौकरी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, डिजिटल मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिजाइनर, डाटा एनालिस्ट तथा सॉफ्टवेयर इंजीनियर आदि क्षेत्रों में काम कर सकते हैं। ‌

हालांकि तकनीक एवं कंप्यूटर आधारित सेवाओं एवं स्वास्थ्य संबंधित क्षेत्रों में काम करने के लिए आपको दसवीं पास करने के बाद संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा हासिल करना होगा ताकि आप संबंधित क्षेत्र से जानकारी हासिल करके खुद को उस क्षेत्र में कौशल बना सके एवं उससे आजीविका का साधन संभव कर सकते हैं। ‌

यदि आप ज्यादा पढ़ना लिखना नहीं चाहते हैं तो 10वीं पास के लिए निजी क्षेत्रों में हेल्पर, कस्टमर केयर सर्विस तथा अन्य निजी पब्लिक सर्विस संस्थान में सेवा प्रदान करने वाले कर्मचारी के रूप में काम कर सकते हैं। ‌

10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी 

यदि आप दसवीं पास करके सरकारी क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो आपके लिए कई तरह की नौकरी के अवसर मौजूद होते हैं जिसमें आर्मी ऑफिसर, पुलिस कांस्टेबल, ट्रेड्समैन, टेक्निकल ट्रेडमैन,कुक, कारपेंटर, चौकीदार, गार्डनर, हेल्पर तथा क्लर्क आदि पद शामिल होते हैं। ‌

हालांकि दसवीं पास करने के बाद आपको सरकारी क्षेत्र में लगने के लिए राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे एसएससी, स्टेट कॉन्स्टेबल परीक्षा, एसएससी मल्टीटास्किंग परीक्षा, आर्मी टेक्निकल तथा नॉन टेक्निकल पद संबंधित परीक्षा आदि परीक्षाओं को पास करना होगा तथा इन परीक्षाओं को पास करने के बाद ही आप भारत सरकार में काम करने के लिए योग्य माने जाते हैं।

सरकारी क्षेत्र में नौकरी पाने का अवसर काफी लंबा है लेकिन यदि आप दसवीं के बाद ही सरकारी क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए एक संबंधित विभाग का चुनाव कर लेंगे तो आपके लिए दसवीं पास करने के बाद ही क्षेत्र में सफल होने के लिए तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय होगा और आप कम समय में सरकारी नौकरी में लग सकते हैं। ‌

सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं के अलावा कई तरह के मेडिकल डिप्लोमा कोर्स जैसे नर्सिंग होम कोर्स, डिस्पेंसरी हेल्पर, वार्डबॉय, चिकित्सा उपकरण कर्मचारी आदि संबंधित डिप्लोमा कोर्स को भी दसवीं पास करने के बाद किया जा सकता है

तथा इस तरह का डिप्लोमा कोर्स को पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्स कहा जाता है जिसे करने के बाद आप सरकारी अस्पतालों एवं डिस्पेंसरी में लग सकते हैं। इसके अलावा यदि आप दसवीं पास करने के बाद आईटीआई में शामिल होकर विभिन्न तकनीशियन कोर्स जैसे सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, रेफ्रिजरेटर टेक्नीशियन, मोटर तकनीशियन, बिजली तकनीशियन आदि डिप्लोमा कोर्स करते हैं

तो आपके एक कौशल प्राप्त होता है जिसके आधार पर आप एक टेक्नीशियन के रूप में सरकारी संस्थानों में काम कर सकते हैं तथा इसके अलावा आप गैर सरकारी संस्थानों में आईटीआई का कोर्स करके टेक्नीशियन के रूप में नौकरी कर सकते हैं। ‌

महिला के लिए 10वीं पास सरकारी नौकरी 2023 

वर्तमान समय में महिलाएं पुरुष से कदम से कदम मिलाकर चल रही है तथा अब महिला और पुरुष में अंतर खत्म हो चुका है। ‌ काफी सारी महिलाएं ऐसी है जो सिर्फ दसवीं पास है लेकिन वह अपने परिवारिक आय में आर्थिक रूप से योगदान देकर खुद को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना चाहती है

इसीलिए ऐसी महिलाओं के लिए सरकार कई तरह की नौकरियों के अवसर प्रदान करती है जिसमें आंगनवाड़ी महिला कर्मचारी, नर्स, महिला हेल्पर, कुक, महिला कॉन्स्टेबल, लेडी आर्मी ऑफिसर आदि नौकरियां शामिल है। ‌

हालांकि पुलिस कांस्टेबल तथा आर्मी ऑफिसर के द्वार पर महिलाओं को भारत सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले पुलिस कांस्टेबल एवं सेना से संबंधित सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं में भाग लेना होगा तथा परीक्षा में पास होने के साथ-साथ शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट होने पर ही महिलाओं को कॉन्स्टेबल एवं आर्मी ऑफिसर के रूप में नौकरी दी जाती है।

यदि महिलाएं दसवीं पास करने के बाद डायरेक्ट नौकरी पर लगना चाहती है तो उनके लिए आंगनवाड़ी कर्मचारी के रूप में काम करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्योंकि आंगनवाड़ी कर्मचारी में महिला को ज्यादा कठिन परीक्षा से होकर नहीं गुजरती होता है

क्योंकि आंगनवाड़ी में केवल बच्चों की देखभाल,उनके खानपान एवं विकास से संबंधित जानकारी को ही साझा करना होता है। ‌ इसके अलावा हेल्पर तथा खुद के लिए भी कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं से गुजारा नहीं होता है इसमें बस आपकी स्किल देखी जाती है।

यदि महिला दसवीं के बाद कोई पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्स कर लेती है तो वह अस्पतालों एवं गैर सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में नर्स एवं हेल्पर के तौर पर काम कर सकती है। यदि दसवीं के बाद पोषण एवं आहार में डिप्लोमा कोर्स किया जाता है तो ऐसे में आंगनवाड़ी तथा प्राइमरी संस्थानों में खाद्य ऑफिसर के पद पर लगा जा सकता है। ‌

हर आंगनवाड़ी में खाद्य ऑफिसर मौजूद होता है जो बच्चों के खान-पान एवं आंगनवाड़ी में आने वाले खाद्य पदार्थों के लेनदेन एवं क्वालिटी से संबंधित सभी जानकारी को साझा रखता है। ‌

निष्कर्ष 

इस आर्टिकल में हमने आपको 10वीं पास के लिए कौन सी नौकरी है आदि से संबंधित जानकारी प्रदान की है जिसमें हमने दसवीं पास क्या कर सकते हैं, 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, महिला के लिए 10वीं पास सरकारी नौकरी 2023 आदि विषयों पर चर्चा की है। ‌

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular