HomeCareer12वीं आर्ट्स के बाद कौन सा कोर्स करें?

12वीं आर्ट्स के बाद कौन सा कोर्स करें?

12वीं कक्षा में पढ़ने वाला हर विद्यार्थी या 12वीं कक्षा को पास करने के बाद हर विद्यार्थी का यही सवाल होता है कि वह 12वीं आर्ट्स के बाद कौन सा कोर्स करें इसीलिए हम 12th Arts के बाद अच्छा कोर्स कौन सा है?, आर्ट्स वाले क्या बन सकते हैं आदि संबंधित आर्ट्स विषय के कोर्स की जानकारी देंगे। ‌

12वीं आर्ट्स के बाद कौन सा कोर्स करें?

दसवीं कक्षा पूरी करने के बाद विद्यार्थी को 11वीं और 12वीं कक्षा में मुख्य तीन स्ट्रीम साइंस,कॉमर्स और आर्ट्स में से किसी एक का चुनाव करना पड़ता है और जो विद्यार्थी 11वीं कक्षा में 8 स्क्रीन का चुनाव करते हैं तो उनके लिए कैरियर के काफी सारे ऑप्शन खुल जाते हैं

क्योंकि आर्ट्स स्ट्रीम में इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र अंग्रेजी, हिंदी, सोशियोलॉजी, राजनीतिक विज्ञान, गृह विज्ञान, पर्यावरण अध्ययन आदि संबंधित बड़े विषयों को पढ़ाया जाता है, जिसके बाद एक विद्यार्थी के लिए कई सारे कैरियर के ऑप्शन खुल जाते हैं। ‌ यदि हम बात करें कि आर्ट्स वाले क्या बन सकते हैं तो हम आपको बता देते हैं कि आर्ट्स स्टूडेंट के लिए कई सारे विकल्प मौजूद है जिससे वह अपने करियर को सवार सकता है।

आर्ट्स स्टूडेंट्स टीचर, कॉलेज में प्रोफेसर, सिविल सर्वेंट जैसे आईएएस, आईपीएस, भारतीय सेना में जवान, कॉन्स्टेबल,पेंटर, शेफ, पत्रकार, वेब डिजाइनर, वेब डेवलपर, राजभाषा अधिकारी आदि संबंधित बड़े करियर ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं।‌ यदि हम बात करें कि 12th Arts के बाद अच्छा कोर्स कौन सा है तो हमने इसी जानकारी के आधार पर नीचे एक लिस्ट बनाई है तथा इन कोर्स को आप 12वीं आर्ट्स के बाद कर सकते हैं

BA.Hons Course

12वी आर्ट्स के बाद स्टूडेंट के लिए सबसे अच्छा कोर्स BA.Hons Course माना जाता है। बीए ऑनर्स कोर्स में विद्यार्थी अपने किसी भी एक विषय में 3 साल की डिग्री प्राप्त कर सकता है। बीए ऑनर्स कोर्स में विद्यार्थी किसी एक विषय पर और उसके सभी पहलुओं पर एकाग्रता से ध्यान केंद्रित करके 3 साल की अवधि तक उस विषय को जड़ से समझने की कोशिश करता है।

उदाहरण के लिए यदि किसी विद्यार्थी को हिंदी विषय में सबसे ज्यादा रुचि है तो वह 12वीं आर्ट्स के बाद कॉलेज में बीए ऑनर्स हिंदी ( BA.Hons Hindi) के लिए आवेदन कर सकता है और इस कोर्स में हिंदी के इतिहास से लेकर, हिंदी के व्याकरण एवं हिंदी की मूलभूत विशेषताओं की संपूर्ण जानकारी विद्यार्थी को दी जाएगी जिससे वह आगे चलकर भविष्य में हिंदी का प्रोफेसर या हिंदी का टीचर बन सकता है

और इसके अलावा वह सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे हिंदी के राजभाषा अधिकारी पद के लिए भी आवेदन कर सकता है। इसी तरह यदि 12वी आर्ट्स के बाद विद्यार्थी को अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, संस्कृत, गृह विज्ञान, अंग्रेजी, राजनीतिक विज्ञान,सोशियोलॉजी तथा पर्यावरण अध्ययन आदि संबंधित विषय में रुचि रखते हैं तो आप बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र, बीए ऑनर्स हिस्ट्री, बीए ऑनर्स पोलिटिकल साइंस, बीए ऑनर्स इंग्लिश,बीए ऑनर्स संस्कृत तथा बीए ऑनर्स गृह विज्ञान आदि संबंधित कोर्स में भाग ले सकते हैं। ‌

BA.Fine Arts Course 

12वीं आर्ट्स के बाद पेंटिंग और चित्रकला में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए सबसे अच्छा कोर्स बीए फाइन आर्ट्स माना जाता है। बीए फाइन आर्ट्स कोर्स में विद्यार्थी को पेंटिंग के सभी मूलभूत विशेषताओं, मुख्य तत्व एवं इकाइयों से संबंधित जानकारी दी जाती है

जिससे वे एक अच्छा पेंटर बनकर अपने कौशल में अवर होकर एक पेंटर के रूप में अपने करियर को उभार सकता है। ‌BA.Fine Arts कोर्स करने के बाद विद्यार्थी स्कूल में ड्राइंग टीचर के तौर पर भी लग सकता है तथा वह प्राइवेट संस्थानों एवं कंपनियों में अपनी पेंटिंग की सेलिंग करके भी अच्छा-खासा पैसा कमा सकता है।

Bachelor of Design Course 

12वीं आर्ट्स के बाद वह विद्यार्थी जो वेब डेवलपमेंट तथा सॉफ्टवेयर एवं एनिमेशन में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए बैचलर आफ डिजाइन (Bachelor of Design) कोर्स उपलब्ध है जिसमें विद्यार्थी को वेबसाइट बनाने सॉफ्टवेयर बनाने ऐप बनाने

तथा एनिमेशन वीडियो एवं किसी भी प्रेजेंटेशन को एनिमेटेड तरीके से प्रेजेंट करने आदि से संबंधित विषयों पर जानकारी दी जाती है तथा आज के समय में एनिमेशन डिजाइनर की काफी मांग है और कई बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों में एनिमेशन डिजाइनर के तौर पर उम्मीदवार करीब एक लाख के प्रतिमा वेतन पर काम कर रहे हैं। ‌

BA. LLB

12वीं आर्ट्स के बाद वह विद्यार्थी जो वकालत के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तथा कानून की पढ़ाई करना चाहते हैं उनके लिए बीए एलएलबी का कोर्स सर्वश्रेष्ठ माना जाता है तथा इस कोर्स में विद्यार्थी को संविधान एवं कानूनी दांवपेच से संबंधित जानकारी दी जाती है जिसके बाद वह सरकारी एवं निजी तौर पर वकील बनकर काम कर सकता है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ लॉ में हर साल प्रवेश परीक्षा के आधार पर बीए एलएलबी कोर्स में दाखिला दिया जाता है। बीए एलएलबी करने के बाद उम्मीदवार निजी कंपनियों में लीगल एडवाइजर के तौर पर काम कर सकते हैं तथा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में प्रेक्टिस कर सकते हैं एवं भविष्य में अच्छे वकील बन सकते हैं।

इसके अलावा यदि विद्यार्थी सरकारी वकील बनना चाहता है तो वह बार काउंसिल के एग्जाम में बैठ सकता है तथा इसे पार करने के बाद सुप्रीम कोर्ट एवं उच्च न्यायालय में सरकारी वकील के तौर पर काम किया जा सकता है जिससे काफी सम्माननीय करियर बनता है।

B.ed Course 

12वी आर्ट्स के बाद सबसे ज्यादा लोकप्रिय कोर्स बीएड को माना जाता है क्योंकि इस कोर्स के द्वारा उम्मीदवार किसी भी स्कूल में शिक्षक के तौर पर काम कर सकते हैं। ‌ 12वीं के बाद कई सारे ऐसे कॉलेज उपलब्ध है जो प्रवेश परीक्षा के आधार पर b.ed कोर्स में दाखिला देते हैं तथा जो विद्यार्थी स्कूली स्तर पर टीचर बनना चाहता है

एवं पीजीटी एवम टीजीटी टीचर के तौर पर पढ़ाना चाहता है तो उसे b.ed का कोर्स करना आवश्यक है तथा b.ed का कोर्स करने के बाद आपको टीचर की नौकरी आसानी से मिल सकती है। हालांकि b.ed की डिग्री के साथ-साथ आपको किसी एक विषय में बीए की डिग्री भी प्राप्त होनी चाहिए।

निष्कर्ष 

Note : यह लेख 12वी आर्ट्स के बाद कौन सा कोर्स करें? इसके बारे में था। जिसमे आपको जिन छात्रों ने 12th Arts Subject से क्या है, उनके लिए कुछ शानदार कोर्स के बारे में बताया है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो कृपया इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular