HomeJobsकृषि विभाग में नौकरी कैसे पायें?

कृषि विभाग में नौकरी कैसे पायें?

बहुत सारे उम्मीदवार सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और कुछ उम्मीदवार तो ऐसे भी होते हैं जिन्हें कृषि यानी खेती एवं फसलों की उगाई, कटाई एवं छंटाई आदि संबंधित कृषि के विभिन्न भागों से लगाव होता है और ऐसे में वह कृषि विभाग में नौकरी करना चाहते हैं लेकिन कुछ लोगों को पता नहीं होता है

कि कृषि यानी एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में जॉब कैसे पाए? इसीलिए हम ऐसे उम्मीदवारों के लिए आज कृषि विभाग जॉब, सैलरी, योग्यता और आवेदन तथा एग्रीकल्चर में कौन-कौन सी नौकरी मिल सकती है? आदि से संबंधित जानकारी लेकर आए हैं।

कृषि विभाग क्या है? 

कृषि विभाग खेत एवं फसल से संबंधित कार्यों के संचालन एवं किसानों से संबंधित कार्यक्रमों, योजनाओं तथा समस्याओं के निवारण आदि कृषि क्षेत्रों के विभिन्न भागो को नियंत्रित करने तथा समस्या को समाधान करने के लिए हर राज्य में संचालित किया जाता है। हालांकि भारत में केंद्र स्तर पर मौजूद कृषि विभाग विभिन्न राज्य स्तर पर मौजूद कृषि विभाग का मुखिया होता है और इन्हें दिशा निर्देश प्रदान करता है। ‌

एग्रीकल्चर में नौकरी करने के लिए क्या योग्यता चाहिए? 

यदि आप कृषि विभाग या एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित योग्यताओं को पूरा करना होगा-

  • उम्मीदवार के पास एग्रीकल्चर विषय से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
  • एग्रीकल्चर कोर्स में डिप्लोमा करने वाले विद्यार्थी भी कृषि विभाग के विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए योग्य माने जाते हैं।
  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग जैसे ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार को आयु सीमा में अधिकतम 3 साल तथा एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार को आयु सीमा में अधिकतम 5 साल की छूट प्राप्त होती है।

कृषि विभाग में जॉब के लिए आवेदन संबंधित आवश्यक दस्तावेज 

कृषि विभाग में जॉब के लिए आवेदन संबंधित आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित हैं-

  • एग्रीकल्चर कोर्स में ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट।
  • एग्रीकल्चर कोर्स में डिप्लोमा सर्टिफिकेट।
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में कौन-कौन सी नौकरी मिल सकती है? 

एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में निम्नलिखित नौकरियां मिल सकती है-

  • खेत मजदूर
  • उत्पादक
  • अनाज लिफ्ट ऑपरेटर
  • विक्रेता एजेंट
  • कृषि विशेषज्ञ
  • कृषि उपकरण तकनीकी अधिकारी
  • गोदाम प्रबंधक
  • बिक्री प्रतिनिधि
  • फसल प्रबंधक या क्रॉप मैनेजर
  • एनवायरमेंटल इंजीनियर
  • फीड मिल प्रबंधक
  • रिसर्च साइंटिस्ट
  • एग्रोनॉमिस्ट
  • ऑपरेशंस मैनेजमेंट ऑफिसर
  • गार्डनर
  • एग्रीकल्चर इकोनॉमिस्ट
  • एनवायरमेंटल इंजीनियर
  • टैलेंट मैनेजर
  • एग्रोनॉमी सेल्स मैनेजर
  • एग्रीबिजनेस
  • फॉरेस्ट्री या साइंटिस्ट एग्रीकल्चर
  • इकोलॉजिस्ट
  • फॉरेस्टर
  • फूड टेक्नोलॉजी ऑफिसर
  • ब्रीडिंग नर्सरी मैनेजर

कृषि विभाग में जॉब कैसे पाए? 

कृषि विभाग में जॉब पाने के लिए आपको एक चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना होता है जोकि निम्नलिखित रुप से है-

  • लिखित परीक्षा
  • इंटरव्यू

कृषि विभाग लिखित परीक्षा 

कृषि विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें सबसे पहले 200 नंबर की वस्तुनिष्ठ परीक्षा आयोजित की जाती है। एक लिखित परीक्षा में सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, एग्रीकल्चर तथा रिजनिंग से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। यदि उम्मीदवार इन सभी सवालों के जवाब अच्छे से देता है तो वह कृषि विभाग में नौकरी प्राप्त करने के लिए दूसरे राउंड यानी इंटरव्यू के लिए चयनित कर लिया जाता है।

कृषि विभाग इंटरव्यू परीक्षा 

कृषि विभाग इंटरव्यू परीक्षा में वही उम्मीदवार मौजूद होते हैं जिन्होंने कृषि विभाग की लिखित परीक्षा को पास किया होता है। ‌कृषि विभाग की इंटरव्यू परीक्षा में कृषि विभाग के बड़े-बड़े अधिकारियों द्वारा सवाल जवाब किए जाते हैं तथा इन सवाल-जवाब के दौरान उम्मीदवार के व्यवहारिक एवं शैक्षिक योग्यता का आकलन किया जाता है

तथा इंटरव्यू के दौरान अधिकारियों द्वारा कृषि क्षेत्र पर कई तरह के विभिन्न सवाल पूछे जाते हैं और यदि उम्मीदवार इंटरव्यू को पास करने में सक्षम होता है तो उसे दस्तावेजों की वेरिफिकेशन एवं पद पर नियुक्ति के लिए सिलेक्ट कर लिया जाता है जिसके तहत उम्मीदवार की कृषि विभाग में नौकरी पक्की हो जाती है।

कृषि विभाग में आवेदन कैसे करें? 

कृषि विभाग समय-समय पर विभिन्न पदों पर भर्तियां के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी करता रहता है तथा कृषि विभाग में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को किसी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर ध्यान केंद्रित करना जरूरी है क्योंकि यहीं पर कृषि विभाग में जॉब से संबंधित ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। कृषि विभाग में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आपको किसी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां पर आपको रिक्वायरमेंट के सेक्शन पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको आवेदन लिंक (यदि कोई भर्ती मौजूद होगी) नजर आएगा जिस पर आपको क्लिक करके आगे बढ़ना होगा।
  • इसके बाद एक आवेदन फॉर्म खुलकर सामने आएगा जिसमें आपको व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, शैक्षिक योग्यता, जाति आदि संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको संबंधित दस्तावेज जैसे निवास प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पहचान पत्र तथा पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरने के बाद भुगतान ( यदि भर्ती नोटिफिकेशन में भुगतान की जानकारी हो) के विकल्प पर क्लिक करके भुगतान की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
  • सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरने तथा भुगतान करने के बाद फाइनल सबमिट के बटन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को सबमिट करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट करा ले तथा परीक्षा केंद्र के लिए संभाल कर रखें।

कृषि विभाग में सैलरी 

कृषि विभाग में सैलरी विभिन्न पदों पर विभिन्न रूप से निर्धारित की जाती है लेकिन कृषि विभाग में न्यूनतम सैलरी ₹18300 से शुरू होकर अधिकतम ₹80500 प्रतिमाह सैलरी तय की जाती है।

कृषि विभाग से संबंधित प्रश्नोत्तर 

कृषि प्रबंधक की सैलरी कितनी होती है? 

कृषि प्रबंधक की सैलरी प्रतिमा ₹30000 से लेकर ₹60000 तक होती है।

कृषि इंजीनियर कैसे बनते हैं? 

कृषि इंजीनियर बनने के लिए आपके पास 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम के साथ एग्रीकल्चर, फिजिक्स तथा गणित विषय होना चाहिए। इसके साथ ही आपको ग्रेजुएशन में बीटेक की डिग्री भी प्राप्त होनी चाहिए।

खेती का सबसे अच्छा व्यवसाय कौन सा है?

खेती का सबसे अच्छा व्यवसाय वृक्षारोपण है क्योंकि समय के साथ जनसंख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है और मौजूदा जनसंख्या के लिए लकड़ी एवं लकड़ी से बनी चीजों की मांग, अनोखे प्रकार के फल आदि की मांग बढ़ रही है तथा ऐसे में यदि आपके पास पर्याप्त भूमि है तो आप उस पर खूब सारे पेड़ों उगा सकते हैं तथा इन पेड़ों से लकड़ी एवं पेड़ों पर उगने वाले फलों का बिजनेस कर सके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

निष्कर्ष 

इस आर्टिकल में हमने आपको एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में जॉब कैसे पाए से संबंधित जानकारी प्रदान की है जिसमें हमने कृषि विभाग में जॉब, सैलरी, योग्यता तथा एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में मौजूद विभिन्न प्रकार की नौकरियों से संबंधित विषयों पर चर्चा की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular