एमडी कंप्यूटर तथा लैपटॉप में इस्तेमाल होने वाले प्रोसेसर को बनाने वाली एक बड़ी कंपनी है तथा इसमें कई सालों से प्रोसेसर की दुनिया में अपना नाम कमाया है। एमडी प्रोसेसर की लोकप्रियता उसकी कम कीमत तथा हाई स्पीड से की जाती है इसीलिए इसकी तुलना बाजार में पहले से ही उपलब्ध इंटेल कोर प्रोसेसर से भी की जाती है।
इसी संबंध में हम आपको आज एमडी प्रोसेसर क्या होता है, एमडी प्रोसेसर और इंटेल कोर प्रोसेसर में अंतर, एमडी प्रोसेसर के फायदे, क्या एमडी प्रोसेसर गेमिंग के लिए बेस्ट है तथा एमडी प्रोसेसर की कीमत आदि से संबंधित जानकारी हासिल करेंगे।
एमडी प्रोसेसर क्या है?
Amd Processor कंप्यूटर तथा लैपटॉप में इस्तेमाल की जाने वाली एक डिवाइस है जिससे कंप्यूटर की परफॉर्मेंस तथा टेक्निकल चीजों में सपोर्ट मिलता है। एमडी प्रोसेसर सिर्फ कंप्यूटर तथा लैपटॉप के लिए ही बनाए जाते हैं यानी कि इस प्रोसेसर को स्मार्टफोंस के लिए नहीं बनाया जाता है
क्योंकि यह सिर्फ कंप्यूटर तथा लैपटॉप के फंक्शंस को ही ऑपरेट कर सकते हैं। एमबी प्रोसेसर की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और साल 2017 से एमडी प्रोसेसर के निर्माण की खपत में अत्याधिक वृद्धि दर्ज की गई थी। एमडी प्रोसेसर कि यह लोकप्रियता इसकी जबरदस्त परफॉर्मेंस तथा कम कीमत पर अच्छा डिवाइस प्राप्त होने की वजह से है।
एमडी प्रोसेसर सीरीज
Amd Company ने कुछ वर्षों में ही अपना इतना बड़ा नाम कमा लिया है तथा यह कंप्यूटर एवं लैपटॉप के लिए प्रोसेसर बनाने की दुनिया में सर्वश्रेष्ठ कंपनी मानी जाती है इसीलिए इसके बाजार में कई सारे प्रोसेसर उपलब्ध है। Amd Processor Series काफी लंबी है लेकिन हम आपको केवल उन्हीं एमडी प्रोसेसर के बारे में बताएंगे जो कम कीमत पर हाई स्पीड एवं परफॉर्मेंस देते हैं। कुछ बेहतरीन एमडी प्रोसेसर सीरीज में निम्नलिखित प्रोसेसर शामिल है-
- एमडीआर 3 ( Amd R-3)
- एमडीआर 5 ( Amd R-5)
- एमडीआर 7 ( Amd R-7)
- एमडीआर 9 ( Amd R-9)
- एमडी थ्रेडरिप्पर ( And Threadripper)
चलिए हम इसके बारे में विस्तार से जानते हैं-
- एमडीआर 3 ( Amd R-3)
एमडी प्रोसेसर में कंपनी के प्रोसेसर की अच्छी सीरीज टेस्ट में शामिल एमडीआर 3 शामिल है। एमडीआर 3 से नीचे भी कई प्रोसेसर आते हैं लेकिन वह अच्छी परफॉर्मेंस और स्पीड के लिए नहीं माने जाते हैं। यदि एक साधारण स्पीड और परफॉर्मेंस की बात की जाए तो एमडीआर 3 प्रोसेसर सबसे बेस्ट है।
एमडीआर में दो कोर प्रोसेसर शामिल होते हैं अर्थात यह एक ही प्रोसेसर होता है लेकिन इसमें दो कौर शामिल होते हैं जो कि इस एक प्रोसेसर के स्पीड और परफॉर्मेंस में सपोर्ट करके डिवाइस को तेजी से चलने में मदद करते हैं जिससे कंप्यूटर का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स का काम जल्दी हो जाता है।
- एमडीआर 5 ( Amd R-5)
एमडीआर 5 प्रोसेसर में एमडीआर 3 की तुलना में ज्यादा स्पीड एवं परफॉर्मेंस फंक्शन शामिल रहते हैं इसीलिए यदि कोई कंप्यूटर का लैपटॉप का इस्तेमाल करते समय एक से अधिक काम करना चाहते हैं तो उसके लिए एमडीआर 5 प्रोसेसर सबसे बेस्ट है तथा यह वीडियो एडिटिंग सपोर्ट भी काफी अच्छा देता है। एमडीआर 5 प्रोसेसर 4 कोर प्रोसेसर से मिलकर बना होता है इसीलिए यह हाई स्पीड एवं परफॉर्मेंस में बेस्ट है।
- एमडीआर 7 ( Amd R- 7)
एमडीआर 7 प्रोसेसर में 6 कोर प्रोसेसर से मिलकर बना है तथा यह एमडीआर 5 की तुलना में तिगुनी स्पीड से काम करता है। एमडीआर 7 प्रोसेसर वीडियो एडिटिंग और हेवी लोड फाइल के लिए अच्छा माना जाता है। एमडीआर 7 प्रोसेसर हेवी लोड फाइल को जल्दी से प्रोसेस करके डाउनलोड एवं काम करने में मदद करता है।
- एमडीआर 9 ( Amd R-9)
एमडीआर 9 प्रोसेसर 8 कोर प्रोसेसर से मिलकर बनता है तथा यह बाकी एमडीआर की तुलना में 4 गुना की स्पीड पावर एवं परफॉर्मेंस की सुविधा प्रदान करता है। यदि आप कंप्यूटर एवं लैपटॉप पर हाई पावर वीडियो एडिटिंग तथा गेम्स को डाउनलोड करना चाहते हैं तो एमडीआर 9 प्रोसेसर आपके लिए अच्छा प्रोसेसर साबित होता है।
- एमडी थ्रेडरिप्पर
एमडी कंपनी का महंगा तथा स्पीड एवं पावर तथा परफॉर्मेंस की तुलना में अपना नाम हासिल करने वाला एमडी थ्रेडरिप्पर एक से अधिक हेवी लोड फाइल, गेमिंग तथा वीडियो एडिटिंग जैसी सुविधाओं को प्रोसेस करने में मदद करता है। हालांकि इसकी कीमत ₹100000 से शुरू है। यह प्रोसेसर 16 से लेकर 32 कोर प्रोसेसर से मिलकर बना होता है इसीलिए यह एमडी प्रोसेसर की सीरीज में सबसे ज्यादा स्पीड पावर एवं परफॉर्मेंस देने वाला प्रोसेसर माना जाता है।
क्या एमडी प्रोसेसर गेमिंग के लिए बेस्ट है?
अगर हम बात गेमिंग से संबंधित प्रोसेसर की करें तो एमडी कंपनी के प्रोसेसर ने हमेशा गेमिंग एवं हाई लोड गेमिंग को डाउनलोड करने एवं खेलने के लिए बेहतरीन प्रोसेसर को बनाया है। कंप्यूटर तथा लैपटॉप में गेम खेलते समय सबसे ज्यादा जीपीयू फंक्शन का महत्वपूर्ण योग होता है
तथा एमडी प्रोसेसर में जीपीयू काफी अच्छा पाया जाता है जबकि इंटेल कोर प्रोसेसर में जीपीओ इतना अच्छा नहीं पाया जाता है जिस वजह से गेमिंग के लिए इंटेल कोर प्रोसेसर को थोड़ा कम ही अहमियत दी जाती है। इसके अलावा यदि आप गेम खेलते में ग्राफिक कार्ड भी लगाते हैं तो एमडी प्रोसेसर आपको अधिक स्पीड एवं परफॉर्मेंस को जनरेट करता है
जिससे आप अधिक सरल स्पीड के साथ गेम को खेल सकते हैं। एमडी प्रोसेसर से आप अधिक से अधिक हाईवे लोड गेम्स को डाउनलोड करके खेल सकते हैं तथा एमडी प्रोसेस अपनी कीमत में काफी कम माने जाते हैं इसलिए यह गेम्स खेलने वाले यूजर्स के बीच काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल करते हैं।
एमडी प्रोसेसर तथा इंटेल कोर प्रोसेसर में अंतर
- एमडी प्रोसेसर तथा इंटेल कोर प्रोसेसर में सबसे बड़ा अंतर यही है कि एमडी प्रोसेसर गेमिंग लैपटॉप में इस्तेमाल किए जाने वाले जीपीओ को अच्छी तरह सपोर्ट करता है जबकि इंटेल कोर जीपीयू की स्पीड को कम करता है।
- एमडी प्रोसेसर तथा इंटेल कोर प्रोसेसर में पीठ परफॉर्मेंस तथा पावर का भी अंतर है।
- एमडी प्रोफेसर प्रोफेसर तथा इंटेल कोर प्रोसेसर में कीमत का भी काफी बड़ा अंतर है। जहां एक तरफ एमडी प्रोसेसर अधिक परफॉर्मेंस एवं पावर स्पीड के साथ कम कीमत पर हासिल हो जाते हैं तो वहीं इंटेल कोर प्रोसेसर में हाई स्पीड एवं पावर फंक्शन के चलते इसके कीमत में भी बढ़ोतरी हो जाती है।
- एमडी प्रोसेसर एक से अधिक कोर को मिलाकर बनते हैं जिससे इनकी स्पीड और परफॉर्मेंस में काफी सुधार आता है और ज्यादा समय का काम कम समय में हो जाता है। इसके अलावा यह हेवी लोड झेलने में भी सक्षम होते हैं।
- गेम खेलते समय एमडी प्रोसेसर ग्राफिक कार्ड लगाने पर अत्याधिक तेजी से काम करते हैं।