अब सब यह तो जानते ही हैं कि सरकारी नौकरी पाने के लिए कई प्रतियोगिता परीक्षा को पास करना होता है जिसमें थोड़ा समय जाता ही है लेकिन कई लोगों को नौकरी की सख्त जरूरत होती है और ऐसे में वह अपने आसपास जॉब ढूंढने की कोशिश करते हैं। कुछ ऐसे ही उम्मीदवारों के लिए हम अपने आसपास जॉब कैसे ढूंढे, प्राइवेट नौकरी कैसे ढूंढे, आदि से संबंधित जानकारी लेकर आए है।
अपने आसपास जॉब कैसे ढूंढे?
यदि आप अपने आसपास जॉब ढूंढना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपना एक Resume तैयार करना होगा जिसमें आपको अपनी व्यक्तिगत एजुकेशनल और स्किल संबंधित सभी जानकारी को सही तरह से दर्ज करना होगा ताकि Resume देखने वाली कंपनी आपके एक्सपीरियंस और एजुकेशन क्वालिफिकेशन को देखते ही आपको नौकरी पर रख लें। Resume एक प्रकार का नौकरी के क्षेत्र में आवश्यक दस्तावेज माना जाता है जिसके आधार पर कंपनी एंप्लॉय की जानकारी, स्किल्स एवं एक्सपीरियंस के आधार पर कर उसे जॉब प्रदान करती है।
यदि आपके पास मार्केटिंग, कंप्यूटर एवं डाटा साइंस, सॉफ्टवेयर, डिजिटल मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, अन्य आदि संबंधित क्षेत्र में से किसी एक में भी कौशल हासिल है तो आपको काफी जॉब उपलब्ध हो सकती है।
नोट – ऑनलाइन ऐसे कई सारे टूल्स तथा एप्लीकेशन मौजूद है जिसकी सहायता से आप अपना एक बेहतरीन Resume बना सकते हैं। कुछ लोकप्रिय Resume Making App में Google Docs, WPS Office, Word आदि शामिल है।
ऑनलाइन जॉब कैसे ढूंढे?
यदि आप अपने आसपास जॉब ढूंढना चाहते हैं तो आपको अपने घर से ही जॉब ढूंढने की तैयारी शुरू करनी होगी और ऐसे में आप ऑनलाइन जॉब ढूंढ सकते हैं। ऑनलाइन जॉब ढूंढने के लिए आप गूगल तथा नौकरी प्रदान करने वाले एप्स की सहायता ले सकते हैं। कई ऐसे ऑनलाइन नौकरी प्लेटफार्म और एप्स उपलब्ध है जहां पर आप अपनी स्किल्स तथा एक्सपीरियंस के आधार पर जॉब को ढूंढ सकते हैं और उसके लिए अप्लाई भी कर सकते हैं। कुछ ऑनलाइन जॉब ऐप नीचे दिए गए हैं-
freejobalert.com
यह सरकार द्वारा जारी की जाने वाली नौकरी तथा पदों की भर्तियों संबंधित नोटिफिकेशन जारी करती है तथा यह सरकारी प्रतियोगिता की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के बीच एक प्रचलित वेबसाइट है। यह वेबसाइट हमेशा अपडेट रहती है तथा सरकार की तरफ से आने वाली हर नौकरी की जानकारी नोटिफिकेशन देखकर द्वारा अपने यूजर्स को देती है।
इसके अलावा इस वेबसाइट पर परीक्षा के रिजल्ट तथा परीक्षा के एडमिट कार्ड से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध रहती है। नीचे इस वेबसाइट का लिंक दिया गया है और इस लिंक की सहायता से आप वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं।
Nakuri.com
यह वेबसाइट प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी की जानकारी प्रदान करने वाली एक बेहतरीन ऐप है। इस ऐप पर कंपनी तथा एंप्लॉय दोनों अपना अकाउंट बना सकते हैं। इस वेबसाइट पर एंप्लॉय को अपना एक रिज्यूमे बनाना होता है जिसमें व्यक्तिगत जानकारी, एक्सपीरियंस, एजुकेशन क्वालीफिकेशन तथा स्किल से संबंधित सभी जानकारी दर्ज करनी होती है।
naukri.com पर प्रोफाइल बनाना इसलिए जरूरी है ताकि यह एक आपको अच्छी कंपनी में जॉब पाने के लिए सहायता कर सकें। कंपनी के ऐप पर एक सर्च बार बना होता है जिसमें आप अपनी इच्छुक पोस्ट तथा लोकेशन के माध्यम से जॉब को ढूंढ सकते हैं। नीचे इस कंपनी की वेबसाइट का लिंक दिया गया है और इस लिंक की सहायता से आप अपना अकाउंट बना सकते हैं।
in.linkedin.com
यह वेबसाइट दुनियाभर में कंपनी तथा एंप्लॉय के बीच तालमेल बैठाने में सक्षम रही है। यह नौकरी प्राप्त करने तथा कंपनी द्वारा नौकरी देने के लिए एक सबसे बड़ी प्रोफेशनल वेबसाइट मानी जाती है। इस वेबसाइट पर कंपनी और एंप्लॉय दोनों ही अपनी सबसे बेहतरीन प्रोफाइल बनाकर काम करते हैं। जॉब ढूंढने वाले उम्मीदवारों के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म है
क्योंकि यहां पर मल्टीनेशनल कंपनियां भी मौजूद होती है और यदि आपका रिज्यूम एक पावरफुल रिज्यूमे के तौर पर तैयार होता है तो आपको मल्टीनेशनल कंपनी में अभी जॉब मिलने के चांसेस बढ़ जाते हैं। यहां पर ज्यादातर कंपनियां विश्वासु होती है इसलिए हर जॉब ढूंढने वाले उम्मीदवार को यहां पर अपनी प्रोफाइल जरूर बनानी चाहिए। नीचे इस वेबसाइट का लिंक दिया हुआ है और इस लिंग की सहायता से आप कंपनी की वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं।
shine.com
यह वेबसाइट नौकरी ढूंढने वालों के बीच काफी प्रचलित है तथा यहां पर आप पोस्ट का नाम तथा लोकेशन के आधार पर नौकरी को ढूंढ सकते हैं। नीचे इस वेबसाइट पर लिंक दिया गया है और इस लिंक की सहायता से आप कंपनी की वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाकर जॉब ढूंढ सकते हैं।
यह वेबसाइट ऑनलाइन जॉब ढूंढने वालों के बीच सबसे ज्यादा प्रचलित है। इस वेबसाइट पर आप अपना बेहतरीन रिज्यूमे तैयार करके बड़ी से बड़ी कंपनी में जॉब के लिए एप्लीकेशन दे सकते हैं। यदि आप रिज्यूमे में ईमेल आईडी भी दर्ज करते हैं तो आपको वेबसाइट की तरफ से समय-समय पर कंपनी द्वारा पोस्ट की जाने वाली जॉब की जानकारी ईमेल के जरिए दी जाती है। नीचे इस वेबसाइट का लिंक दिया हुआ है तथा इस लिंक के सहायता से आप वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बनाकर जॉब ढूंढ सकते हैं।
timesjobs.com
यह वेबसाइट ऑनलाइन जॉब घूमने वालों के बीच सबसे ज्यादा प्रचलित है। इस वेबसाइट पर आप पोस्ट का नाम तथा लोकेशन के आधार पर जॉब को ढूंढ सकते हैं। यहां पर भी आपको अपना एक रिज्यूमे तैयार करना होता है और यदि आपने रिज्यूमे में नंबर डालते हैं तो वेबसाइट द्वारा समय-समय पर कंपनी द्वारा पोस्ट की जाने वाली जॉब की जानकारी व्हाट्सएप तथा एसएमएस के जरिए प्रदान की जाती है। नीचे इस वेबसाइट पर लिंक दिया हुआ है और इस लिंक की सहायता से आप अवसर पर अपनी प्रोफाइल बनाकर जॉब को ढूंढ सकते हैं।
इस प्रकार आप अपने आसपास प्राइवेट नौकरी या ऑनलाइन नौकरी या घर बैठे नौकरी ढूंढ सकते हैं।