भारत में कई सारी ऐसी महिलाएं हैं जो सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहती है लेकिन उन्हें सही दिशा निर्देश पर मार्ग पता नहीं चलते हैं इसीलिए ऐसी महिलाओं तथा लड़कियों के लिए आज हम गर्ल्स के लिए गवर्नमेंट जॉब, गर्ल्स के लिए गवर्नमेंट जॉब 2023, b.a. पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी, 12वीं के बाद लड़कियों के लिए कौन सी सरकारी नौकरियां हैं? आदि संबंधित जानकारी लेकर आए हैं।
गर्ल्स के लिए बेस्ट गवर्नमेंट जॉब 2023
भारत में कई ऐसी महिलाएं तथा लड़कियां हैं जो सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखती है। अधिकतर महिलाओं एवं लड़कियों को नौकरी के साथ-साथ अपना घर भी संभालना होता है और ऐसे में वह सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखती है। प्राइवेट नौकरी के मुकाबले सरकारी नौकरी में काम करने के महिलाएं ज्यादातर जो इसलिए देती है
क्योंकि सरकारी नौकरी के कई सारे फायदे हैं जिसमें कम घंटे काम, कार्यक्षेत्र पर कर्मचारी के लिए निश्चित छुट्टियां, किसी विशेष अवसर पर सरकार की तरफ से मिलने वाली अन्य छुटियां, हफ्ते में केवल 5 दिन काम, अधिक वेतन, जॉब सिक्योरिटी आदि सुविधाएं शामिल है। किसी भी सरकारी विभाग में 6 से 8 घंटे ही काम होता है जिसकी वजह से महिलाएं अभी नौकरी के साथ-साथ घर संभाल पाती है
क्योंकि उन्हें कार्यक्षेत्र पर कम वक्त देना होता है। सरकारी नौकरी में निश्चित तौर पर छुट्टियां दी जाती है और ऐसी छुट्टियां मिलने पर महिलाएं अपने निजी कार्यक्रम या परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिताने की प्लानिंग कर सकती हैं। सरकारी नौकरी में वेतन काफी अच्छा होता है जिससे महिला खुद भी आर्थिक रूप से सशक्त हो जाती है और वह घर की आर्थिक आय में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देती हैं।
नीचे हमने कुछ गवर्नमेंट जॉब्स की लिस्ट दी है जिसमें गर्ल्स तथा महिलाएं भाग ले सकती है तथा सरकारी नौकरी पाने की अपनी इच्छा को पूरी कर सकती है तथा ये लिस्ट इस प्रकार है-
1. सरकारी बैंकिंग जॉब
भारत में कई सारे सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक मौजूद है जहां पर महिलाओं के लिए बैंक पीओ, क्लर्क, अकाउंटेंट, कैशियर, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि पदों पर जॉब करने के अवसर मौजूद है तथा महिलाएं बैंकों द्वारा जारी की जाने वाली नोटिफिकेशन को समय-समय पर ध्यान में रखती रहे
तथा सरकारी बैंक हमेशा प्रतियोगी परीक्षा के द्वारा विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी करते रहते हैं तथा इन सरकारी बैंक के पेपर को क्लियर करके नौकरी कर सकते हैं। सरकारी बैंक में अधिक से अधिक 6 घंटे का काम, आकर्षक वेतन भत्ता, ज्यादा अवकाश, हफ्ते में केवल 5 दिन ड्यूटी आदि सुविधाएं प्राप्त होती है।
कुछ सरकारी बैंक में ibps.po, आईबीपीएस क्लर्क, आईबीपीएस आरआरबी पीओ, आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क, एसबीआई पीओ, एसबीआई क्लर्क, आरबीआई ग्रेड बी तथा आरबीआई असिस्टेंट आदि सरकारी बैंक संबंधी परीक्षाएं शामिल है। आईबीपीएस एसबीआई तथा आरबीआई द्वारा इन पदों पर भर्ती यों के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है तथा साल में एक बार नोटिफिकेशन जारी किया जाता है।
2. भारतीय रेल में जॉब
लड़कियों तथा महिलाओं के लिए भारतीय रेल काफी सारे जॉब के अवसर प्रदान करती है तथा महिलाएं भारतीय रेलवे में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्रों में सरकारी जॉब का अवसर प्राप्त कर सकती है। भारतीय रेल में नौकरी करने से मुफ्त डेस्टिनेशन टिकट, अत्याधिक भत्ता तथा बेहतरीन अवकाश आदि सुविधाएं शामिल है।
कुछ सरकारी रेलवे परीक्षा में रेलवे ग्रुप डी, रेलवे आरआरबी जेई, रेलवे आरआरबी एनटीपीसी, रेलवे आरआरबी एएलपी आदि रेलवे परीक्षा शामिल है। भारतीय रेलवे में विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए यह सभी परीक्षाओं को आयोजित किया जाता है तथा यह परीक्षा वर्ष में एक से दो बार आयोजित की जाती है।
3. SSC सरकारी नौकरियां
सरकारी नौकरी के क्षेत्र में सबसे बड़ी परीक्षा एसएससी को माना जाता है। एसएससी यानी कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा हर साल भारत सरकार के आयकर, सीबीआई तथा सीआरपीएफ आदि विभागों में भर्ती के लिए सीएचएसएल तथा सीजीएल नामक दो परीक्षाओं का आयोजन करवाता है।
एसएससी द्वारा पुलिस कॉन्स्टेबल, लोअर डिवीजन क्लर्क, अप्पर डिविजन क्लर्क, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, मल्टी टास्किंग भर्तियां आदि पद पर नोटिफिकेशन जारी किया जाता है तथा हर साल एसएससी द्वारा सीएचएसएल तथा सीजीएल की परीक्षा को आयोजित किया जाता है। भारत में महिला तथा पुरुष उम्मीदवार ज्यादातर सीएससी के लिए ही पढ़ाई करते हैं क्योंकि एसएससी द्वारा भारत सरकार के अंदर कर विभिन्न मंत्रालय एवं संस्थानों में अच्छे पदों पर नौकरी हासिल हो जाती है।
4. यूपीएससी नौकरियां
भारत की सबसे बड़ी एवं कठिन परीक्षा में से एक यूपीएससी परीक्षा माना जाता है। यूपीएससी में आईएएस आईपीएस तथा आईएसएस जैसे बड़े पद शामिल है तथा इन पदों को नौकरी पाने के लिए यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग द्वारा हर साल यूपीएससी प्रीलिम्स तथा यूपीएससी मैंस एवं यूपीएससी इंटरव्यू आदि संबंधित परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है
एवं इन परीक्षाओं के तीनों चरण में काफी मेहनत एवं लगन के साथ पढ़ाई करनी होती है जिसके बाद ही आपको यूपीएससी के आईएएस, आईपीएस तथा आईएफएस ऑफिसर के रूप में नौकरी प्राप्त होती है। यूपीएससी द्वारा सीबीआई, अप्पर डिविजन क्लर्क आदि विभिन्न पदों पर भी समय-समय पर भर्तियां निकाली जाती है।
5. सरकारी पुलिस
भारत सरकार द्वारा आर्मी, नेवी, एयर फोर्स, एसएसबी, सीआरपीएफ आदि सरकारी पुलिस नौकरियों के अवसर प्रदान किए जाते हैं तथा इन सभी पदों पर महिला उम्मीदवार भी आवेदन कर सकती है तथा इस तरह के पदों पर काफी अच्छा वेतन प्राप्त होता है और देश की सेवा करने का मौका मिलता है।
हालांकि सरकारी पुलिस परीक्षा में केवल लिखित परीक्षा ही नहीं बल्कि शारीरिक एवं मानसिक परीक्षा भी ली जाती है तथा इसमें पास होने के बाद ही आप सेना एवं सीआरपीएफ जैसे सरकारी पुलिस नौकरियों पर कार्यरत हो सकते हैं।
6. सरकारी टीचर
सभी महिलाओं तथा लड़कियों के लिए सरकारी टीचर के काफी सारे अवसर मौजूद है जिसमें वह सीटेट तथा टीटी जैसे सरकारी एग्जाम के माध्यम से सरकारी स्कूलों में टीचर के रूप में पढ़ा सकते हैं। हेलो की सरकारी टीचर बनने के लिए महिला उम्मीदवार के पास b.ed की डिग्री भी होनी चाहिए। सरकारी स्कूल की टीचर को सबसे अधिक वेतन तथा छुट्टियां मिलती हैं।
निष्कर्ष
Note : यह लेख गर्ल्स के लिए बेस्ट गवर्नमेंट जॉब? के बारे में था। जिसमे आपको लड़कियों के लिए सरकारी नौकरी कौन कौन सी होती है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो कृपया इस लेख को अपने सभी दोस्तों को जरूर शेयर करें, धन्यवाद।