यदि आप कंप्यूटर चलाते हैं तो आपने हार्ड डिस्क इसका नाम तो जरूर सुना ही होगा। हार्ड डिस्क कंप्यूटर के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है और हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि हार्ड डिस्क क्या है? हार्ड डिस्क कौन सी मेमोरी होती है तथा इसके फायदे और नुकसान पर भी चर्चा करेंगे।
हार्ड डिस्क क्या है?
हार्ड डिस्क ( Hard Disk) कंप्यूटर में प्रयोग होने वाला एक ऐसा डिस्क है जो एक से अधिक प्लेट्स की सहायता से कंप्यूटर के डाटा को हमेशा के लिए Store करता है तथा आवश्यकता पड़ने पर दोबारा उपयोग के लिए डाटा भी प्रदान करता है। हार्ड डिस्क कंप्यूटर तथा लैपटॉप में इस्तेमाल होने वाला एक ऐसा डिस्क है जिससे पावर ऑफ होने पर भी डाटा के खोने का डर नहीं रहता है तथा कंप्यूटर को बिजली प्राप्त ना होने पर भी हार्ड डिस्क डाटा को संरक्षित करता है।
हार्ड डिस्क में कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम, प्रोग्राम, फाइल, ऑडियो, टेक्स्ट, फाइल तथा वीडियो एवं डॉक्यूमेंट आदि डाटा को Store किया जाता है। हार्ड डिस्क तरह-तरह की स्टोरेज के साथ बाजार में उपलब्ध है तथा इसे जीबी( GB) एवं एमबी ( MB) की क्षमता (Capacity) आधार पर खरीदा जाता है।
शुरुआत में कम से कम सिर्फ 5 एमबी की ही हार्ड डिस्क उपलब्ध होती थी लेकिन अब वर्तमान में टेक्नॉलजी के भूचाल से 40GB तक की हार्ड डिस्क उपलब्ध होती है। इसके अलावा अब बाजार में एक सामान्य हार्ड डिस्क ड्राइव 120gb तक उपलब्ध है।
हार्ड डिस्क कौन सी मेमोरी होती है?
हार्ड डिस्क एक नॉन वोलेटाइल मेमोरी ( Non-volatile Memory) है। नॉन्वोलेटाइल डिवाइस ने कहा जाता है जो कंप्यूटर में डाटा ( Data) को स्टोर ( Store) और Retrieved करने में सहायता प्रदान करती है। हार्ड डिस्क कंप्यूटर केस के अंदर मौजूद होती है तथा यह डाटा केबल जैसे साटा ( SATA),पाटा ( PATA)और एसीएसआई ( SCSI) के प्रयोग द्वारा मदरबोर्ड ( MOTHERBOARD) से कनेक्ट रहती है।
हार्ड डिस्क में एक से अधिक platter लगी होती है जिसका उपयोग को पढ़ने/ लिखने के माध्यम से स्टोर किया जाता है। यह प्लैटर एक Spindle की मदद से काम करती है। इस तरह की प्लेटर्स पर कई सारे ट्रैकर और सेक्टर चिपके हुए होते हैं जो डाटा को पढ़ने और लिखने के लिए काम में आते है। जब भी कंप्यूटर संचालित होता है तो हार्डडिस्क के ऊपर एक read/write आर्म प्लेटर्स के ऊपर से दाएं तथा बाएं और सकता है
और यह डाटा को पढ़ने एवं लिखने का काम करता है। जैसे ही यह प्लैटर्स Spindle की मदद से घूमता और जितनी तेजी से यह घूमता है उतनी ही तेजी से प्लेटर्स द्वारा डाटा को पढ़कर स्टोर किया जाता है। सरल भाषा में कहा जाए तो अगर स्पिंडल तेज गति से काम करेगा तो उतनी ही तेज गति से कंप्यूटर का डाटा हार्ड डिस्क Store होगा।
हार्ड डिस्क की गति का माप आरपीएम यानी कि Revolution Per minute (RPM) से लगाया जाता है। ज्यादातर हार्ड डिस्क 5400rpm से 7200rpm तक की रेंज में मौजूद है। यदि पहले हार्ड डिस्क की अविष्कार की बात की जाए तो पहले हार्ड डिस्क आईबीएम द्वारा साल 1956 में किया गया था।
हार्ड डिस्क के फायदे
कंप्यूटर में एक हार्ड डिस्क के अटैच होने से निम्नलिखित फायदे प्राप्त होते हैं –
- हार्ड डिस्क का सबसे बड़ा फायदा यही है कि इसमें ज्यादा से ज्यादा डाटा को संग्रहित करने की क्षमता होती है।
- हार्ड डिस्क ड्राइव एसएसडी की तुलना में कम कीमत पर उपलब्ध है।
- हार्ड डिस्क सीडी तथा डीवीडी की तुलना में काफी स्पीड से काम करती है।
- हार्ड डिस्क 150 से 600 एमबी तक की प्रति सेकंड स्पीड पर डाटा को ट्रांसफर करने में सक्षम है।
- हार्ड डिस्क के बाजार में कई तरह के वैरीअंट मौजूद है और आप अपनी सुविधा अनुसार आसानी से बाजार में हार्ड डिस्क को एक सामान्य जीबी के आधार पर खरीद सकते हैं।
- हार्ड डिस्क को बड़ा फायदा यह भी है कि यदि कंप्यूटर को बिजली प्राप्त नहीं हो रही है या पावर ऑफ हो गया है तो इसके बावजूद हार्ड डिस्क डाटा को खोने नहीं देता है और यह एक जगह सुरक्षित रहता है जिसके तहत कंप्यूटर ऑन होने पर इस डाटा को दोबारा से देखा जा सकता है।
- हार्ड डिस्क भारी मात्रा में बाजार में उपलब्ध है इसीलिए इसकी क्वांटिटी की कभी भी कमी नहीं होगी।
- हार्ड डिस्क में डाटा को पढ़ने तथा लिखने की क्षमता सबसे ज्यादा होती है और यह कैपेसिटी एसएसडी की तुलना में काफी अधिक होती है।
हार्ड डिस्क के नुक़सान
हार्ड डिस्क के नुकसान निम्नलिखित है-
- हार्ड डिस्क का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इसमें बिजली की खपत काफी अधिक होती है।
- हार्ड डिस्क में मौजूद एक्यूरेट आर्म और मोटर काफी ज्यादा शोर और कंपन उत्पन्न करने के लिए जाने जाते हैं और यह इसका एक नुकसान भी है।
- साटा हार्ड डिस्क केबल काफी पतले एवं सपाट संरचना में तैयार किए जाते हैं इसलिए इसे मैनेज करना काफी आसान हो जाता है।
- हार्ड डिस्क एसएसडी की तुलना में काफी भारी होती है।
- हार्ड डिस्क में प्रयोग में लाए जाने वाली केबल को यूएसबी फ्लैश ड्राइव के लिए भी उपयोग में लाया जा सकता है।
- हार्ड सबसे बड़ा नुकसान यह है कि यदि ह्यूमिडिटी, छोटे-मोटे विद्युत सर्किट तथा आदि विद्युत संबंधित समस्या के कारण हार्ड डिस्क में मौजूद कंपाउंड्स को क्षति पहुंचती है जिससे यह खराब हो जाते हैं और उसके खराब होने से कंप्यूटर से संबंधित हमारा सारा डाटा खत्म हो जाता है।
- यदि हार्डडिस्क पर लगे प्लेटर्स पर जरा सी भी खरोच लग जाती है तो यह डाटा को पढ़ने तथा लिखने में सक्षम हो जाते हैं जिससे हार्ड डिस्क किसी काम की नहीं रहती है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको हार्ड डिस्क से संबंधित जानकारी प्रदान की है जिसमें हमने हार्ड डिस्क क्या है हार्ड डिस्क में कौन सी नौकरी होती है तथा हार्ड डिस्क के फायदे एवं नुकसान से संबंधित विषयों को कवर किया है।