HomeCareerआईटीआई में सिलेक्शन कैसे होता है | 10 वीं के बाद आईटीआई...

आईटीआई में सिलेक्शन कैसे होता है | 10 वीं के बाद आईटीआई कोर्स

आईटीआई में सिलेक्शन कैसे होता है? यह एक ऐसा सवाल है, जो उन छात्रों द्वारा सबसे ज्यादा पूछा जाता है, जो 10th Class पास कर चुके है, या फिर 10th Class के एग्जाम दे रहे है। आज हम इस लेख में आईटीआई में सिलेक्शन कैसे होता है? और 10 वीं के बाद आईटीआई कोर्स कौन कौन से होते है। इससे जुड़ी सभी महत्वूर्ण जानकारियों के बारे में जानने वाले है। मुझे पूरी उम्मीद है, की अगर आप इस लेख को पूरा ध्यानपूर्वक पढ़ते है, तो आपको ITI से जुड़ी सभी महत्पूवर्ण जानकारियां इस लेख में मिलने वाली है।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान या Industrial Training Institute (ITI), दसवीं के बाद एक बहुत बेहतरीन Course है। यह कोर्स छात्रों को इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग प्रदान करता है, जिससे उन्हें विभिन्न कंपनियों की फैक्ट्रीज़ में आसानी से जॉब पाने का मौका मिलता है।

जो students अपनी 10वीं या 12वीं की पढ़ाई के बाद career को लेकर confuse रहतें है और आगे की पढ़ाई continue नही रख पाते हैं, ऐसे में जल्दी जॉब की पाना चाहतें है, उनके लिए ITI  एक अच्छा ऑप्शन हैं। आज हम आपसे इसी कोर्स के बारें में विस्तार से बात जानकारी देने वाले कि,

इस कोर्स को करने की qualification क्या है, कब कर सकतें है, कहाँ कर सकतें है, इसके, कॉलेज, एडमिशन कैसे होता है, फीस कितनी है और course करने के बाद जॉब की क्या opportunities है। आइये शुरू करतें है –

ITI होता क्या है?

आईटीआई (ITI) इंस्टीट्यूट,  DGET (Directorate General of Employment and Training) के under में कार्यरत है। यह एक ऐसा महत्वपूर्ण कोर्स है जो विभिन्न ट्रेड (trades) में Technical एवं Non-Technical ट्रेनिंग की सुविधा प्रदान करता है, जिसके बाद छात्र आसानी से किसी फैक्ट्री में job प्राप्त कर सकते हैं।

आईटीआई ट्रेनिंग कोर्स में Computer Operator, Electrician, Fitter, Stenographer, Welder, Wireman and Programming Assistant (COPA), जैसे कई ट्रेड शामिल होते हैं। ITI कोर्स की अवधि 6 month से लेकर 2 साल की होती है, जिसमें आपको आपके चयनित ट्रेड से related स्पेशल सिलेबस को theoretical पढ़ाने के साथ,practical training पर भी अधिक focous दिया जाता है।

कोर्स पूरा होने पर आपको trainning certificate प्राप्त होगा जिसकी सहायता से आप किसी कंपनी में अपने ट्रेड के अनुसार Electrical, Mechanical और Manufacturing के डिपार्टमेंट में  job अप्लाई कर सकते हैं। इसका aim विद्यार्थियों में ऐसी क्षमताओं और skills का विकास करना है जो उन्हें व्यापार करने या कम उम्र में ही रोजगार प्राप्त करने में capable बना सके।

ITI Course की अवधि एवं Eligibility

आईटीआई (Industrial Training Institute) छात्रों को विभिन्न प्रकार के कोर्स और ट्रेनिंग प्रदान करता है, जिन्हें ‘ट्रेड्स (Trades) ‘ कहा जाता है। प्रत्येक ट्रेड व्यापारिक कौशल और Industry की आवश्यकताओं पर केंद्रित होता है। आईटीआई कोर्स / ट्रेड की अवधि 6 महीने से लेकर 2 साल तक होती है,

जो कोर्स की Trade और Type पर निर्भर करती है। आईटीआई में प्रवेश के लिए एलिजिबिलिटी Criteria एक कोर्स से दूसरे कोर्स में अलग-अलग होती है। देश में, आईटीआई ट्रेड में एडमिशन लेने के लिए छात्र को कक्षा 8, 10 या 12 की पाठ्यक्रम पूरा किया होना आवश्यक है, यानी छात्र कक्षा 8, 10 या 12 के बाद आईटीआई कोर्स कर सकते हैं।

आपकों विस्तार से बता दें कि, आईटीआई कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए कम से कम 8वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। यदि आपकी 12वीं परीक्षा प्राप्ति हो तो यह बेहतर होगा क्योंकि 12वीं को आईटीआई में सर्वोत्तम माना जाता है। आपके पास बेसिक टेक्निकल ज्ञान और भाषा का ज्ञान होना चाहिए, जो आपको आईटीआई में प्रवेश पाने में मदद करेगा।

ITI कैसे करें?

आईटीआई कोर्स में एडमिशन प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  1. अपनी प्राथमिकताओं के आधार पर एवं अपनी रुचि के अनुसार एक आईटीआई ट्रेड चुनें।
  2. सरकारी कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए आईटीआई प्रवेश परीक्षा दें।
  3. परीक्षा के बाद, इंटरव्यू में सफलता प्राप्त करें और सरकारी कॉलेज में प्रवेश प्राप्त करें।

इस प्रकार, सरकारी कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए आवेदन करें और उनकी निर्धारित प्रक्रिया का पालन करें। यह आपके चयनित आईटीआई ट्रेड और अन्य योग्यताओं पर निर्भर करेगा।

इसके अलावा, आप निजी आईटीआई कॉलेजों में भी एडमिशन लें सकतें हैं। इसके अलावा, आपको आवेदन प्रक्रिया का पालन करना चाहिए और अपने चयनित आईटीआई की अधिकारिक वेबसाइट पर नवीनतम जानकारी के लिए संपर्क करना चाहिए। आपके चयनित आईटीआई की पाठ्यक्रम और प्रवेश प्रक्रिया पर विशेष ध्यान देना चाहिए, क्योंकि आपके चयन  के अनुसार भिन्न हो सकते हैं।

ITI में एडमिशन का Process क्या है?

ITI के सभी ट्रेड में योग्यता की मांग भी अलग-अलग होती है। जहाँ, इंजीनियरिंग फील्ड में एडमिशन के लिए मिनिमम Qualification 10+2 होना चाहिए वहीं, नॉन-इंजीनियरिंग फील्ड में 8वीं या 10वीं कक्षा पास होना आवश्यक होता है।

हर साल अगस्त महीने के पहले तारीख से विभिन्न प्रकार के ट्रेड्स में एडमिशन प्रक्रिया शुरू होती है। NCVT (National Council for Vocational Training) के दिशानिर्देशों के अनुसार ITI में एडमिशन मेरिट के आधार पर या लिखित परीक्षा के आधार पर होता है। ग़ौरतलब है कि, इन योग्यता मानदंडों के साथ आईटीआई के एडमिशन की पूरी प्रक्रिया और अन्य जानकारी आवेदन करने वाले कॉलेज या संगठन के निर्देशानुसार होती है।

आपको बता दें कि, कुछ ऐसे प्राइवेट इंस्टीट्यूट्स हैं जो एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करते हैं। वहीं कुछ इंस्टीट्यूट्स ऐसे भी हैं जो डायरेक्ट मेरिट के आधार पर एडमिशन देते हैं। 

ITI के लिए Age Limit

ITI में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए आयु सीमा भी तय की जाती है। जिसके अनुसार, minimum age limit 14 वर्ष होती है और maximum age limit 40 वर्ष होती है। हालांकि, Ex-Servicemen और War Widow के मामलों में, 5 वर्ष का age relaxation मिलता है।

ITI एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

एडमिशन फॉर्म अप्लाई करने के लिए कुछ सामान्य प्रक्रिया अपनाई जाती है, जो अभ्यर्थियों के लिए नीचे बताई गई है:

  1. अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. वेबसाइट में खाता बनाएं।
  3. लॉग इन करें।
  4. कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन आइकॉन पर क्लिक करें।
  5. अपनी योग्यता और चयनित कोर्स के अनुसार फॉर्म भरें।
  6. आवश्यक documents अपलोड करें।
  7. फॉर्म भरने के बाद इसे पुनः जांचें और सबमिट करें।
  8. सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंटआउट रख लें।
  9. नई जानकारी के लिए नियमित रूप से वेबसाइट पर विजिट करतें रहें।
  10. जब तक आपको रजिस्ट्रेशन कन्फर्ममेशन का नोटिफिकेशन न मिले, इंतजार करें।

यदि आपको किसी अन्य जानकारी की आवश्यकता होती है, तो कृपया आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या संबंधित प्राधिकारिक व्यवस्थापक से संपर्क करें। ध्यान रहें, यह एक साधारण प्रोसेस बताया गया है, अलग-अलग राज्य और कॉलेज के लिये यह प्रक्रिया अलग हो सकती है, इसलिए ऑफिशियल वेबसाइट से जानकारी प्राप्त करना अति आवश्यक है। 

ऑनलाइन फॉर्म के लिए जरूरी डॉक्युमनेट्स

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए निम्न आवश्यक डॉक्युमनेट्स का होना अनिवार्य होता है:

  1. आठवी, दसवी या 12वीं की मार्कशीट: एडमिशन के लिए, आपको आपकी last class के मार्कशीट की डिटेल्स सबमिट करनी होगी।
  2. सरकारी पहचान पत्र (Govt ID Proof): आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड आदि जैसे सरकारी पहचान पत्र की details सबमिट करनी होगी।
  3. जाति, निवास आदि सर्टिफिकेट: यदि आप किसी विशेष जाति या निवास के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आपको उस संबंधित सर्टिफिकेट की डीटेल्स सबमिट करनी होगी।
  4. बैंक विवरण: रजिस्ट्रेशन शुल्क भुगतान के लिए आपको बैंक विवरण जैसे कि खाता संख्या, बैंक का नाम, ब्रांच का पता आदि प्रदान करने की आवश्यकता होगी।
  5. भुगतान के लिए पता: आपको आपके भुगतान करने के लिए उपयोग किए जाने वाले क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि की details सबमिट करनी होगी।
  6. अन्य आवश्यक documents: इसके अलावा, यदि कोई अन्य विशेष डॉक्युमनेट्स या सूचना आवश्यक होती है, तो आपको उसे भी सबमिट करना होगा।

गौरतलब है कि, यह एक सामान्य सूची है, हालांकि आवश्यक documents की list विभिन्न इंस्टीट्यूट और राज्यों के आधार पर अलग-अलग हो सकती है, इसलिए आपको official website या प्रशासनिक अधिकारी से संपर्क करके आवश्यक डॉक्यूमेंट की पूरी जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। 

ITI में कोर्स कौन कौन से शामिल हैं?

आईटीआई में विभिन्न प्रकार के कोर्स प्रदान किए जाते हैं, जो छात्रों को उनके need intrest और skills के अनुसार विशेषज्ञता प्राप्त करने के लिए अवसर प्रदान करते हैं । छात्र किसी एक कोर्स का चयन करके आईटीआई डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं। नीचे कुछ महत्वपूर्ण आईटीआई कोर्स की चर्चा की गई हैं

  1. Electrician: बिजली के कारणों और नियंत्रण की परिकल्पना के साथ जुड़े कार्यों के लिए तकनीकी योग्यता प्रदान करता है।
  2. Fitter: मैकेनिकल प्रणालियों, मशीनों और उपकरणों के निर्माण, संरक्षण और परीक्षण में कौशल प्रदान करता है।
  3. Stenographer: तेज़ श्रवण और लिखने की क्षमता के अलावा, व्यवसायिक संचार के क्षेत्र में कार्य करने के लिए जरूरी कौशल प्रदान करता है।
  4. Computer Operator and Programming Assistant (COPA): कंप्यूटर ऑपरेशन और प्रोग्रामिंग सहायक के रूप में कंप्यूटर उपकरणों का उपयोग करने और प्रोग्रामिंग का अध्ययन करने के लिए कौशल प्रदान करता है।
  5. Welder: वेल्डिंग कौशल प्रदान करके धातु संरचनाओं को जोड़ने और बनाने के लिए कौशल प्रदान करता है।
  6. Wireman: इलेक्ट्रिकल प्रणाली और तारों के निर्माण, संरक्षण, और मरम्मत में कौशल प्रदान करता है।

ये कुछ आईटीआई कोर्स हैं, इसके अलावा साथ ही, अलग-अलग आईटीआई प्रतिष्ठानों में विषयों की संख्या और प्रकार भिन्न हो सकते हैं। इन कोर्सेस के द्वारा छात्र टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल क्षेत्रों में मास्टरी प्राप्त कर सकते हैं और आईटीआई डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं।

लड़कियों के लिए भी ITI में बेहतरीन मौक़े

आपकों बता दें कि, ITI में लड़कियों के लिए उनकी प्राथमिकताओं और रुचियों पर निर्भर करने वाले कई बेहतरीन कोर्स शामिल हैं। जिनमें से कुछ का जानकारी इस प्रकार है 

  1. कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट: यह कोर्स कंप्यूटर ऑपरेशन और प्रोग्रामिंग की जानकारी प्रदान करता है।
  2. ब्यूटी और हेयर स्टाइलिंग: इस कोर्स से आप मेकअप, हेयर स्टाइलिंग, सौंदर्य ट्रेंड्स और स्किन केयर का ज्ञान प्राप्त कर सकती हैं।
  3. जीवन योग्यता और कौशल विकास: इस कोर्स में आप संचार कौशल, नेटवर्किंग, टीम बिल्डिंग और समस्या समाधान कौशल सीख सकती हैं।
  4. फैशन डिज़ाइनिंग: इसमें आप कपड़ों के डिज़ाइन और फैशन सृजन की प्रशिक्षा प्राप्त कर सकती हैं।
  5. इंटीरियर डिज़ाइनिंग: इस कोर्स से आप आवास, कार्यालय और दुकानों के इंटीरियर का डिज़ाइन करना सीख सकती हैं।

आपकों बता दें कि, ये केवल उदाहरण हैं। लड़कियों को अपनी प्राथमिकताओं, कौशलों और रुचियों के आधार पर अपने according उचित कोर्स चुनना चाहिए।

ITI की Fees क्या है?

आमतौर पर, सभी प्रकार की डिग्रियों औऱ डिप्लोमा में सरकारी कॉलेजों की fees प्राइवेट की तुलना में काफी कम होती है। जहाँ सरकारी में आपको केवल गवर्मेंट द्वारा निर्धारित शुल्क ही भरना होता है वहीं प्राइवेट कॉलेज में अपनी मनमानी के according fees लेते हैं। हालांकि, फीस की रकम देश के राज्यों या संस्थानों के निर्धारित नियमों और प्रक्रियाओं के आधार पर निर्भर करती है, इसलिए अलग-अलग स्थानों पर भिन्न हो सकती है।

ITI के लिए फीस विभिन्न कारणों पर निर्भर करती है, जैसे कि सरकारी या निजी कॉलेज, इंजीनियरिंग या गैर-इंजीनियरिंग ट्रेड आदि। इंजीनियरिंग ट्रेड के साथ ITI करने पर आमतौर पर सरकारी या निजी क्षेत्र में फीस 2,000 से 12,000 रुपये के बीच हो सकती है। गैर-इंजीनियरिंग ट्रेड के साथ ITI करने पर आपको आमतौर पर 4,000 से 10,000 रुपये के बीच की फीस देनी होती है।

आपको बता दें कि, कॉलेजों में कोर्स फीस के साथ-साथ समय समय पर अन्य शुल्क जैसे: पंजीकरण शुल्क, पुस्तकें का खर्च, परीक्षा शुल्क आदि भी हो सकते हैं, जिन्हें छात्रों को ही भरना पड़ता है। जाहिर है कि, फीस की सटीक और विस्तृत जानकारी छात्रों को आईटीआई संस्थान या आधिकारिक वेबसाइट से संपर्क करके या उनकी वेबसाइट पर विजिट करके प्राप्त करना चाहिए।

ITI के बाद कितने रुपये की जॉब मिलती है?

आईटीआई कोर्स करने के बाद सैलरी कई Situation पर आधारित Factors पर निर्भर करेगी, जैसे: क्षमता, क्षेत्र, अनुभव, स्थान और कंपनी के प्रकार। आमतौर पर इस कोर्स के बाद सैलरी ₹10,000 से ₹ 20,000  प्रतिमाह के बीच हो सकती है। अलग ट्रेड और कंपनी के साथ – साथ आपकी कैपेबिलिटी, एक्सपीरिंयस, स्ट्रेंथ लोकेशन के बाद कंपनी के अपने Terms and conditions के अनुसार आपकी सैलरी घट बढ़ सकती है, इसका कोई फिक्स्ड अमाउंट नही होता है।

Note : यही लेख आईटीआई में सिलेक्शन कैसे होता है? और 10 वीं के बाद आईटीआई कैसे करें? इसके बारे में था। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो कृपया इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular