HomeJobsमाइक्रोसॉफ्ट में जॉब कैसे पाएं?

माइक्रोसॉफ्ट में जॉब कैसे पाएं?

माइक्रोसॉफ्ट में जॉब कैसे पाएं : बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में काम करने की इच्छा रखते हैं और आज ऐसे ही उम्मीदवारों के लिए हम माइक्रोसॉफ्ट में जॉब कैसे पाएं, माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी पाने के लिए कौन-से कौशल की आवश्यकता होती है? माइक्रोसॉफ्ट जॉब के लिए कौन पात्र है?, माइक्रोसॉफ्ट कर्मचारियों का चयन कैसे करता है?, माइक्रोसॉफ्ट में सबसे ज्यादा सैलरी कितनी है? आदि संबंधित जानकारी पर चर्चा करेंगे।

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के बारे में 

माइक्रोसॉफ्ट कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम की Microsoft Windows बनाने वाली नंबर 1 कंपनी के रूप में पहचान हासिल करती है। यह कंपनी बिल गेट्स द्वारा साल 1975 में स्थापित की गई थी। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का मुख्यालय अमेरिका के शहर रेडमंड वॉशिंगटन में स्थित है। ‌

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अपनी स्थापना से लेकर अब तक करीब 100 से अधिक देशों में कंपनी के विस्तार में कामयाबी हासिल की है। Microsoft Windows को बनाने के अलावा विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर भी बनाती है। ‌ माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में करीब 70000 से ज्यादा एंप्लॉय कार्यरत है।

माइक्रोसॉफ्ट में जॉब के लिए कौन पात्र है? 

उम्मीदवार को माइक्रोसॉफ्ट में जॉब के लिए निम्नलिखित पात्रता को पूरा करना होगा-

  • दसवीं या बारहवीं कक्षा में 70% अंक के साथ पास होना आवश्यक है।
  • ग्रेजुएशन में अच्छे अंको से डिग्री प्राप्त होना आवश्यक है।
  • तकनीकी कौशल एवं प्रोग्रामिंग का ज्ञान होना जरूरी है।
  • कंप्यूटर की प्रोग्रामिंग एवं विभिन्न भाषाओं का ज्ञान होना जरूरी है।
  • अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।

माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी पाने के लिए कौनसे कौशल की आवश्यकता होती है? 

यदि आप माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की कौशल यानी स्किल से संबंधित जानकारी जरूर होनी चाहिए। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में नौकरी पाने के लिए निम्नलिखित कौशल ( Skills) का होना आवश्यक है-

  • माइक्रोसॉफ्ट प्रोग्रामिंग तथा विंडो से संबंधित जानकारी होना आवश्यक है।
  • माइक्रोसॉफ्ट के सभी सॉफ्टवेयर एवं उत्पादों के बारे में जानकारी होना आवश्यक है।
  • माइक्रोसॉफ्ट प्रोग्रामिंग तथा विंडो को तैयार करते हुए रचनात्मकता, बुद्धिमता तथा तकनीकी आदि विशेषताओं को ध्यान में रखकर काम करना।
  • नई प्रौद्योगिकी तथा तकनीक के लिए सुझाव देना तथा प्रोग्राम में आने वाली दिक्कतों को सही ढंग से सुलझाने की तार्किक क्षमता होना।
  • कंपनी में काम करने के दौरान टीम वर्क में स्थान देना तथा प्रोजेक्ट को लेकर कड़ी मेहनत एवं जुनून से काम करने का कौशल जरूरी है।

माइक्रोसॉफ्ट में जॉब कैसे पाएं?

यदि आप माइक्रोसॉफ्ट में जॉब पाना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

  • सबसे पहले आपको माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के अधिकारी पोर्टल पर जाना होगा।
  • यहां पर आपको अपना अकाउंट बनाकर साइन इन करना होगा।
  • मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी और पासवर्ड की सहायता से आपको अकाउंट क्रिएट करना होगा।
  • कंपनी के होम पेज पर ही आपको एक सर्च बार नजर आएगा जिसमें आप अपनी एजुकेशन एवं लोकेशन के हिसाब से माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में जॉब को सर्च कर सकते हैं। ‌
  • यदि आप अपनी आवश्यकता के अनुसार जॉब ढूंढ लेते हैं तो आपके सामने एक माइक्रोसॉफ्ट फार्म खुल जाएगा जिसमें आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, शैक्षिक योग्यता आदि संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको अपना एक अपडेटेड रिज्यूमे फॉर्म में अपलोड करना होगा। ध्यान रहे कि रिज्यूमे में सभी जानकारी सही हो और उसमें आपकी एजुकेशन, एक्सपीरियंस तथा स्किल संबंधित सभी जानकारी मौजूद हो क्योंकि इस रिज्यूमे के आधार पर ही आपको माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में जॉब के अवसर पाने का मौका मिलेगा। ‌
  • सभी जानकारी तथा रिज्यूमे को अपलोड करने के बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है तथा आपके फॉर्म वेरीफाई होने के बाद यदि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में आपकी स्किल एवं एजुकेशन के हिसाब से कोई जॉब पोस्ट खाली होगी तो माइक्रोसॉफ्ट खुद आपको ईमेल के द्वारा जानकारी देगा।

माइक्रोसॉफ्ट कर्मचारियों का चयन कैसे करता है? 

माइक्रोसॉफ्ट निम्नलिखित रुप से कर्मचारियों का चयन करता है-

  • माइक्रोसॉफ्ट कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम तथा सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी है इसलिए यहां के कर्मचारियों को बड़ी ही कड़ी चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है।
  • माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा पोर्टल पर यदि किसी उम्मीदवार के आवेदन को स्वीकारा जाता है और यदि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा जारी की गई पोस्ट के लिए अगर उम्मीदवार योग्य होता है तो उसे इंटरव्यू के लिए कॉल किया जाता है। ‌
  • माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा इंटरव्यू ऑनलाइन तथा ऑफलाइन ऑफिस दोनों रूपों में हो सकता है।
  • माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा पहला इंटरव्यू HR और उम्मीदवार के बीच नॉर्मल व्यक्तिगत जानकारी एक्सपीरियंस तथा एजुकेशन के आधार पर किया जाता है तथा इसके बाद कंपनी के एचआर द्वारा मुख्य इंटरव्यू की जानकारी दी जाती है।‌
  • माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के मुख्य इंटरव्यू में उम्मीदवार को डायरेक्ट ऑफिस बुलाया जाता है या फिर ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग के द्वारा इंटरव्यू लिया जाता है जिसमें व्यक्ति के व्यवहारिक, बुद्धिमता, विंडोज, तकनीकी तथा प्रोग्रामिंग स्किल एवं कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम से संबंधित जानकारी का आकलन किया जाता है तथा इससे संबंधित ही उम्मीदवार से सवाल-जवाब किए जाते हैं।
  • इंटरव्यू के दौरान व्यक्ति को टीम वर्क तथा प्रॉब्लम सॉल्विंग से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • यदि उम्मीदवार माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के लिए तकनीकी एवं व्यवहारिक रूप से योग्य माना जाता है तो उसे कंपनी द्वारा एक ऑफर लेटर दे दिया जाता है एवं उसे जल्द से जल्द दस्तावेजों के वेरिफिकेशन द्वारा कंपनी में जॉब पर पद प्रदान कर दिया जाता है। ‌

माइक्रोसॉफ्ट में सबसे ज्यादा सैलरी कितनी है? 

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी दो प्रकार से अपने एंप्लॉय को सैलरी प्रदान करती है जिसमें प्रति घंटे तथा प्रति महीने के हिसाब से सैलरी प्रदान की जाती है। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के एंप्लॉय को प्रति घंटे के हिसाब से 11.68 डॉलर से लेकर 58.68 डॉलर तक प्रदान किए जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ माइक्रोसॉफ्ट में सबसे ज्यादा सैलरी का वार्षिक पैकेज 200,000 डॉलर प्रदान किया जाता है तथा माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में एक सीनियर इंजीनियर को प्रति माह 16,000,000 डॉलर वेतन के रूप में प्रदान किए जाते हैं। ‌

निष्कर्ष 

इस आर्टिकल में हमने आपको माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में जॉब कैसे पाए, आदि से संबंधित जानकारी प्रदान की है जिसमें हमने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में जॉब के लिए पात्रता, कौशल, चयन प्रक्रिया तथा सैलरी से संबंधित विषयों पर चर्चा की है। ‌

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular