कंप्यूटर ऑपरेट करने के लिए कई तरह के चिप तथा उपकरण प्रयोग में लाए जाते हैं तथा इन सभी उपकरणों चिप को पावर देने के लिए मदरबोर्ड ही सबसे महत्वपूर्ण योगदान देता है। मदरबोर्ड क्या है?,मदरबोर्ड में क्या–क्या होता है? मदरबोर्ड के प्रकार, कार्य, भाग, निर्माता आदि से संबंधित जानकारी हासिल करेंगे।
Motherboard क्या होता हैं?
मदरबोर्ड कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है क्योंकि यह कंप्यूटर से जुड़े महत्वपूर्ण उपकरणों जैसे सीपीयू, मॉनिटर,रैम, एचडीडी, बीआईओएस, सीएमओएस, माउंट तथा कीबोर्ड आदि उपकरणों को पावर प्रदान करता है। सरल भाषा में कहा जाए तो मदरबोर्ड की सहायता से ही कंप्यूटर के सभी उपकरणों को बिजली देकर ऑपरेट किया जा सकता है।
मदरबोर्ड एक प्रिंटेड सर्किट बोर्ड होता है जिससे कंप्यूटर के सभी उपकरण कनेक्ट होते हैं और यही से इन उपकरणों को पावर प्रदान होती है जिसके बाद यह काम करना चालू कर देते हैं। इसके अलावा इस लॉजिकल बोर्ड (Logical Board), सिस्टम बोर्ड (System Board) तथा प्रिंटेड वायर बोर्ड ( Printed Wire Board) भी कहा जाता है।
मदरबोर्ड प्लास्टिक शीट होती है जिसमें कंप्यूटर के सभी उपकरणों को कनेक्ट करने के लिए Ports बनाए हुए होते हैं तथा इन Ports से कंप्यूटर के उपकरणों का करेक्शन आसानी से देखा जा सकता है।
मदरबोर्ड विभिन्न तरह की विशेषताओं तथा क्षमता से पूर्ण होता है। मदरबोर्ड का कोई प्रकार तो नहीं माना जाता है लेकिन मदरबोर्ड की बनावट के आधार पर मदरबोर्ड को निम्नलिखित दो भागों ( Motherboard Two Parts) में विभाजित किया जाता है –
- इंटीग्रेटेड मदरबोर्ड
- नॉन इंटीग्रेटेड मदरबोर्ड
इंटीग्रेटेड मदरबोर्ड
मदरबोर्ड के पहले भाग को इंटीग्रेटेड मदरबोर्ड कहा जाता है। जब मदरबोर्ड में कंप्यूटर के विभिन्न प्रकार के उपकरणों को जोड़ने के लिए अलग से पोर्ट बनाए जाते हैं तो ऐसे मदरबोर्ड इंटीग्रेटेड मदरबोर्ड कहलाते हैं। वर्तमान में PC’s और Laptop में इंटीग्रेटेड मदरबोर्ड को ही सेट किया जाता है ताकि यूजर इस बोर्ड के माध्यम से कंप्यूटर के किसी भी पार्ट को अपग्रेड कर सकें।
नॉन इंटीग्रेटेड मदरबोर्ड
मदर बोर्ड के दूसरे भाग को नॉन इंटीग्रेटेड मदरबोर्ड कहा जाता है। जब मदरबोर्ड में कंप्यूटर के विभिन्न उपकरणों को जोड़ने के लिए अलग से पोर्ट नहीं बनाए जाते हैं तो ऐसे मदर बोर्ड को नॉन इंटीग्रेटेड मदरबोर्ड कहते हैं तथा इन मदरबोर्ड में कंप्यूटर के अन्य पार्ट्स को अपग्रेड करने की सुविधा भी उपलब्ध नहीं होती है।
नॉन इंटीग्रेटेड मदरबोर्ड में सीपीयू तथा रैम को कनेक्ट किया जाता है तथा इसे बाद में अपग्रेड भी नहीं किया जा सकता है। वर्तमान में मौजूद स्मार्टफोन तथा टेबलेट में नॉन इंटीग्रेटेड मदरबोर्ड को ही अपग्रेड किया जाता है।
Motherboard के कार्य क्या है?
यदि आप मदरबोर्ड के अधिक विस्तार से जानने की इच्छा रखते हो तो आपको मदरबोर्ड के कार्यों से संबंधित जानकारी जरूर होनी चाहिए। नीचे मदरबोर्ड के कार्य दिए गए हैं-
- मदरबोर्ड कंप्यूटर के उपकरणों को कनेक्ट करने के लिए स्पेस प्रदान करता है इसीलिए इसे कंप्यूटर की मां यानी कि कंप्यूटर की देखभाल करने वाले बोर्ड के नाम से जाना जाता है।
- मदरबोर्ड कंप्यूटर के उपकरणों जैसे सीपीयू मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस, रैम आदि उपकरणों को पावर सप्लाई प्रदान करता है तथा इन्हें मैनेज भी करता है।
- मदरबोर्ड कंप्यूटर के विभिन्न उपकरणों के बीच सामंजस्य स्थापित करके एक साथ दो उपकरणों को संचार (Communicate) करने में सहायता प्रदान करता है।
- मदरबोर्ड कंप्यूटर की बीआईओएस सेटिंग तथा इंफॉर्मेशन को सुरक्षित रखता है ताकि कंप्यूटर का संचालन भली-भांति हो सके।
Motherboard Different Ports
मदरबोर्ड कंप्यूटर का एक मजबूत आधार है तथा यह इस तरह डिजाइन किया गया है जिसमें कंप्यूटर के हर एक उपकरण के लिए डेडीकेटेड कोर्ट मौजूद है जिससे कंप्यूटर का प्रत्येक उपकरण इससे कनेक्टेड रहता है तथा इसे पावर सप्लाई होती है। मदरबोर्ड के विभिन्न पोर्ट्स निम्नलिखित प्रकार से हैं-
-
Serial Port
मदरबोर्ड में Serial Port का उपयोग Other Modem तथा Mouse आदि को कनेक्ट करने के लिए किया जाता है। यह सीरियल पोर्ट 9 तथा 25 पिन के 2 मॉडल में उपलब्ध है।
-
Parallel Port
मदर बोर्ड में Parallel Port का उपयोग स्केनर तथा प्रिंटर को कनेक्ट करने के लिए किया जाता है। यह पोर्ट 25 पिन में उपलब्ध होता है।
-
PS/2 Port
मदरबोर्ड में PS/2 Port का उपयोग माउस तथा कीबोर्ड को कनेक्ट करने के लिए किया जाता है। हालांकि इस पोर्ट का उपयोग अब काफी कम हो गया है।
-
USB Port
मदरबोर्ड के सबसे लोकप्रिय पोर्ट यूएसबी पोर्ट को सभी जानते हैं लेकिन हम आपको इसके बारे में एक बार फिर से जानकारी प्रदान कर देते हैं। यूएसबी पोर्ट को यूनिवर्सल सीरियल बस कहा जाता है। यूएसबी पोर्ट में सभी प्रकार के यूएसबी डिवाइस जैसे कीबोर्ड, प्रिंटर, हार्ड डिस्क, माउस आदि को कनेक्ट किया जा सकता हैं। यूएसबी पोर्ट डाटा को तेज स्पीड से ट्रांसफर करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
-
VGA Port
मदरबोर्ड में वीजीए पोर्ट के साथ मॉनिटर को कनेक्ट किया जाता है। इसकी बनावट सीरियल पोर्ट के समान ही होती है।
-
Power Connector
मदरबोर्ड में पावर कनेक्टर पोर्ट भी शामिल होता है जिससे मदरबोर्ड पावर प्राप्त करके कंप्यूटर के अन्य उपकरण को पावर सप्लाई करता है। मदरबोर्ड में डायरेक्ट पावर नहीं पहुंचती है जबकि यह पहले SMPS में प्रवेश करती है तथा इसके बाद मदरबोर्ड में पावर प्रवेश करती है।
-
Modem Port
मदरबोर्ड में मौजूद मॉडेम पोर्ट कंप्यूटर तथा इंटरनेट केबल को आपस में कनेक्ट करने के लिए उपयोग में लाया जाता है।
-
External Ports
मदरबोर्ड में एक्सटर्नल पोर्ट्स भी शामिल होते हैं जिससे एक कंप्यूटर से दूसरी कंप्यूटर को कनेक्ट किया जाता है। इसके लिए नेटवर्क केबल को भी कनेक्ट किया जाता है।
-
Game Consoles
मदरबोर्ड में गेम कंसोल्स को कनेक्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि वर्तमान में इसकी जगह यूएसबी पोर्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है।
-
DVI Port
मदरबोर्ड में डीवीआई यानि डिजिटल वीडियो इंटरफेस का उपयोग एलसीडी तथा एलइडी को कम्प्यूटर से कनेक्ट करने के लिए किया जाता है।
-
Sockets
Socket का उपयोग स्पीकर तथा माइक्रोफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करने के लिए किया जाता है।