हर विद्यार्थी दसवीं कक्षा के बाद अपने करियर को लेकर काफी विचार करने लगता है तथा कुछ विद्यार्थी ऐसे होते हैं जिनमें भविष्य में एक बेहतरीन टीचर बनने के लिए लग्न एवं उत्सुकता होती है इसीलिए आज हम शिक्षक बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए? दसवीं के बाद टीचर कैसे बने?, टीचर बनने के लिए 10th के बाद कौन सा सब्जेक्ट ले? एक टीचर की सैलरी कितनी होती है?, कितनी उम्र तक b.ed कर सकते हैं?, टीचर बनने के लिए कितने परसेंट की आवश्यकता होती है? आदि से संबंधित जानकारी लेकर आए हैं।
शिक्षक बनने के लिए कौन-सी डिग्री चाहिए?
शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवार के पास b.ed, D.ed D.EL.Ed की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए तथा इस डिग्री के आधार पर विद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में सब्जेक्ट टीचर के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाती है। आप भारत में कई तरह के सरकारी एवं गैर सरकारी यूनिवर्सिटी एवं इंस्टिट्यूट मौजूद है
जो b.ed टीचिंग का कोर्स कराते हैं तथा आपको एक अच्छा टीचर बनने के लिए ग्रेजुएशन डिग्री के तौर पर b.ed की डिग्री प्राप्त होनी ही चाहिए। हालांकि b.ed की डिग्री के साथ आपको किसी एक विषय में भी ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। उदाहरण के लिए यदि आप का सब्जेक्ट हिंदी है तो आपको हिंदी सब्जेक्ट से बीए ऑनर्स तथा एम.ए हिंदी की डिग्री + b.ed की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
टीचर बनने के लिए 10th के बाद कौन सा सब्जेक्ट ले?
यह हम सभी जानते हैं कि आप 10th करने के तुरंत बाद टीचर नहीं बन सकते हैं लेकिन आप 11वीं कक्षा में स्ट्रीम का चुनाव करते समय आपके द्वारा भविष्य में टीचर के तौर पर पढ़ाए जाने वाले मनपसंदीदा विषय को ध्यान में रखते हुए चुनाव कर सकते हैं। नीचे तीनों स्ट्रीम की सब्जेक्ट लिस्ट दी गई है तथा आप अपने मनपसंदीदा विषय के अनुसार स्ट्रीम का चुनाव कर सकते हैं ताकि आपका टीचर बनने का आधार 11वीं 12वीं में ही मजबूत हो जाए।
आर्ट्स स्ट्रीम के सब्जेक्ट
- हिंदी
- अंग्रेजी
- इतिहास
- भूगोल
- राजनीतिक विज्ञान
- गृह विज्ञान
- पर्यावरण अध्ययन
- संस्कृत
- दर्शनशास्त्र
- अर्थशास्त्र
- समाजशास्त्र
- मनोविज्ञान
कॉमर्स स्ट्रीम के सब्जेक्ट
- बिजनेस स्टडीज
- अर्थशास्त्र
- गणित
- अकाउंट्स
- हिंदी
- अंग्रेजी
साइंस स्ट्रीम के सब्जेक्ट
- फिजिक्स
- केमिस्ट्री
- बायोलॉजी
- मैथमेटिक्स
- इंग्लिश
- हिंदी
- एनवायरमेंटल साइंस
यदि आप हिंदी तथा इंग्लिश टीचर बनना चाहते हैं तो आप किसी भी स्ट्रीम का चुनाव कर सकते हैं। यदि आप गणित तथा विज्ञान के टीचर बनना चाहते हैं तो आपके लिए साइंस स्ट्रीम ज्यादा सही रहेगा। यदि आप अकाउंट्स तथा अर्थशास्त्र के टीचर बनना चाहते हैं तो आपके लिए कॉमर्स स्ट्रीम सबसे ज्यादा अच्छी रहेगी।
टीचर बनने के लिए कितने परसेंट की आवश्यकता होती है?
सरकारी तथा प्राइवेट स्कूल में टीचर बनने के लिए आपको कम से कम 12वीं कक्षा में आर्ट्स साइंस कॉमर्स में से किसी एक स्ट्रीम में 50% अंक के साथ पास होना जरूरी है।
प्राइमरी स्कूल में टीचर कैसे बने?
यदि आप प्राइमरी स्कूल में टीचर बनना चाहते हैं तो आपको निजी प्राइमरी तथा सरकारी स्कूलों में प्राइमरी टीचर बनने के लिए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षा टीईटी तथा सीटेट पेपर को पास करना होगा। उम्मीदवार के पास b.ed की डिग्री तथा किसी एक विषय ( हिंदी, अंग्रेजी या कोई अन्य) में ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री भी प्राप्त होनी चाहिए।
गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए क्या करें?
यदि आप गवर्नमेंट टीचर बनना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित योग्यताओं को पूरा करना होगा-
- किसी एक विषय से ग्रेजुएशन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- ed की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- Common Teacher Entrance Test (CTET) के दोनों पेपर में पास होना जरूरी है।
- संबंधित विषय पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
कितने उम्र तक b.ed कर सकते हैं?
सरकार द्वारा b.ed करने की अधिकतम उम्र 40 वर्ष तय की गई है। आप b.ed की डिग्री प्राप्त करके प्राइमरी,टीजीटी तथा पीजीटी टीचर के तौर पर सरकारी एवं निजी स्कूलों में पढ़ा सकते हैं।
b.ed करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?
b.ed करने के बाद अधिकतम सैलरी वेतन ₹40000 से ₹50000 प्रतिमाह वेतन के बीच तय किया जाता है। यदि आप सरकारी स्कूल की टीचर है तो वेतन ज्यादा भी हो सकता है।
एक टीचर की सैलरी कितनी होती है?
यदि प्राइमरी टीचर के तौर पर काम कर रहे हैं तो आपकी सैलरी ₹25000 से लेकर ₹40000 के बीच हो सकती है। यदि आप टीजीटी यानि छठी से लेकर दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं तो आपका प्रतिमा वेतन ₹35000 से लेकर ₹50000 प्रति माह हो सकता है। यदि आप पीजीटी यानी 11वीं 12वीं कक्षा के टीचर हो तो आपको प्रतिमाह ₹40000 से लेकर ₹80000 तक सैलरी प्राप्त होती है। हालांकि निजी तथा सरकारी स्कूलों में टीचर के वेतन संबंधी नियमों में बदलाव होता रहता है जिससे सैलरी में उतार-चढ़ाव बने रहते हैं।
B.ed का कोर्स कितने साल का होता है?
b.ed का कोर्स अधिकतम 2 साल से 2.5 साल तक का होता है।
बीएड कोर्स की फीस कितनी होती है?
b.ed कोर्स की फीस ₹100000 से लेकर ₹300000 तक प्रति वर्ष हो सकती है।
टीचर कितने प्रकार के होते हैं?
सरकारी तथा निजी विद्यालय में निम्नलिखित तीन प्रकार के टीचर मौजूद होते हैं-
- प्राइमरी टीचर (1 से 5 कक्षा तक के टीचर)
- टीजीटी टीचर ( 6वीं से 10वीं कक्षा तक के टीचर)
- पीजीटी टीचर ( 11वीं और 12वीं कक्षा तक के टीचर)
कौन-सा शिक्षण विषय सबसे ज्यादा मांग में है?
साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग तथा गणित यह चारों विषय वर्तमान में शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा मांग वाले विषयों में से एक माने जाते हैं। हालांकि इस सब्जेक्ट को पढ़ाने वाले टीचर की सैलरी भी काफी अधिकतम होती है और यह सैलरी प्रतिमाह करीब ₹100000 से भी शुरू हो सकती है।
टीचर बनने के लिए उम्र क्या होनी चाहिए?
सरकार द्वारा टीचर बनने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष तय की गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाती है।