10th पास करने के बाद छात्रों के पास बहुत सारे विकल्प होते है। आइये जानते है,  आप 10th पास करने के बाद आपको कौन  सा सब्जेक्ट लेना चाहिए :

अगर आपको टेक्नोलॉजी अपना करियर बनाना है, तो आप विज्ञान विषय का चयन कर सकते है। 

अगर आपका सपना IAS, IPS, या NDA (National Defense Academy) में जाने का है, तो आपको 10th के बाद 11th और 12th का पूरा कोर्स अच्छी तरह से पढ़ना चाहिए। 

जिससे की आपको IAS, IPS, ya NDA (National Defense Academy) एग्जाम की तैयारी के दौरान किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। 

अगर आप अपना करियर CA या CS Banking या Management में बनाना चाहते है, तो आप B.Com, BBA या BMS में एडमिशन ले सकते है। 

अगर आप Arts Field में जाना चाहते है, तो आपको 10th के बाद Mass Communication, Fine Arts, Literature, या Psychology जैसे विषयों का चयन करना चाहिए। 

आप 10th पास करने के बाद सीधे ITI में भी Admission ले सकते है। 

अगर आपको खेलों में रूचि है, तो आप Sports Acedemies भी ज्वाइन कर सकते है। 

इसके अलावा आप Foreign Language Courses जैसे  French, German, Spanish, या Chinese सीखकर भी अपना करियर बना सकते है। 

कृपया ध्यान दें : यहाँ पर बताये गए सभी विषय सिर्फ एक आईडिया है, आपको जिस क्षेत्र में भी रूचि है, आपको उसी में जाना चाहिए।